गाजीपुर। सनबीम स्कूल महाराजगंज में जर्मन भाषा के विशेषज्ञों द्वारा जर्मन भाषा के बारे में एक सत्र का आयोजन किया गया जिसमें सनबीम गाजीपुर ने जर्मनी में करियर की संभावनाओं पर कार्यशाला के लिए विशेष अतिथियों का स्वागत किया सनबीम गाजीपुर जर्मनी में करियर की संभावनाओं पर एक विशेष कार्यशाला के लिए दो प्रतिष्ठित अतिथियों का स्वागत करते हुए उत्साहित है। मिस सबरीना फेलचले एकीकरण विशेषज्ञ और व्यवसाय स्वामी। फेलचले का व्यवसाय प्रबंधन में मजबूत अनुभव है। मि अभिषेक तिवारी जर्मन शिक्षक और एकीकरण विभाग के विशेषज्ञ। श्री तिवारी पर्यटन और प्रशासन में मास्टर डिग्री में स्वर्ण पदक विजेता हैं और स्पाइसजेट और विस्तारा के लिए केबिन क्रू के रूप में काम कर चुके हैं। वे 2020 में जर्मनी चले गए और पिछले दो वर्षों से एकीकरण विभाग में काम कर रहे हैं। कार्यशाला विवरण दिनांक 8 जनवरी समय दोपहर 12:30 बजे यह कार्यशाला जर्मनी में करियर के अवसरों की खोज करने में रुचि रखने वाले छात्रों और पेशेवरों के लिए एक शानदार अवसर है। मिस सबरीना और श्री तिवारी अपनी बहुमूल्य अंतर्दृष्टि और अनुभव छात्रों के साथ साझा किए। जर्मनी में करियर की संभावना को लेकर एक सत्र के माध्यम से जर्मन भाषा की बारीकियों के बारे मे बताया गया। सनबीम विद्यालय की अध्यापिका नूपुर श्रीवास्तव जो खुद जर्मन भाषा की विशेषज्ञ है उनके माध्यम से ही इस सत्र का आयोजन किया गया। सनबीम विद्यालय में जर्मन भाषा की शिक्षा को बढ़ाने के लिए इस तरह के कार्यक्रम सत्र का आयोजन हमेशा किया जाता है। इस अवसर पर सनबीम स्कूल के छात्र छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी पेश किया गया। विद्यालय के निदेशक श्री नवीन सिंह जी ने कहा कि हमारा विद्यालय इस तरह के आयोजन सत्र को हमेशा करते रहेगा जिससे एक कामयाब छात्र और एक अच्छे समाज का निर्माण हो सके। विद्यालय की प्रधानाचार्या ने सम्मानित अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इस्टेट इंचार्ज अभिषेक सिंह के द्वारा सम्मानित अतिथियों का स्वागत शाल भेट करके किया गया । इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन के पी सिंह वाइस चेयरमैन शोभा सिंह निदेशक नवीन कुमार सिंह प्रवीण कुमार सिंह स्मिता सिंह विद्यालय की प्रधानाचार्या अर्चना कुमारी उपप्रधानाचार्या तहसीन आब्दि एकेडमिक हेड सरोन जालान समस्त को आर्डिनेटर और विद्यालय के समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
इजराइल, जर्मनी और जापान में नौकरी पाने के लिए गाइडलाइन जारी
गाजीपुर! इजराइल जर्मनी एवं जापान में रोजगार के अवसर के सम्बन्ध में सेवायोजन विभाग द्वारा …