Breaking News
Home / अपराध / गाजीपुर: 11 गोवंश और पिकअप के साथ पशु तस्‍कर गिरफ्तार

गाजीपुर: 11 गोवंश और पिकअप के साथ पशु तस्‍कर गिरफ्तार

गाजीपुर। अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत आज दिनांक 08.01.2025 को उ0नि0 बृजेश्वर यादव मय टीम के द्वारा क्षेत्र भ्रमण व रात्रिगश्त के दौरान संदिग्ध व्यक्ति/वाहन की चेकिंग करते हुए चोचकपुर तिराहे के पास से पिकप वाहन संख्या UP67AT8718 को रोककर चेक किया गया तो वाहन चालक, वाहन को रोककर खेत में कूदकर भागने में सफल रहा। तत्पश्चात् पिकप वाहन उपरोक्त से 11 राशि गोवंश (02 राशि गाय,02 राशि साड़ व 07 राशि बछड़ा) जिसे क्रूरता पूर्वक लादकर वध हेतु ले जाया जा रहा था, को बरामद किया गया। बरामदगी के आधार पर नियमानुसार मु0अ0सं0 06/2025 धारा- 3/5ए/5बी/8 गोवध निवारण अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है । अभियुक्तगण का नाम पता – 1. वाहन स्वामी सुरेन्द्र पुत्र जोखू प्रसाद निवासी रघुनाथपुर खुरहुजा थाना बबुरी जनपद चन्दौली 2. वाहन संख्या UP67AT8718 का चालक नाम पता अज्ञात आपराधिक इतिहास- मु0अ0सं0 06/2025 धारा 3/5A/5B/8 गोवध निवारण अधिनियम थाना कऱण्डा गाजीपुर

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

इजराइल, जर्मनी और जापान में नौकरी पाने के लिए गाइडलाइन जारी

गाजीपुर! इजराइल जर्मनी एवं जापान में रोजगार के अवसर के सम्बन्ध में सेवायोजन विभाग द्वारा …