गाजीपुर। विधानसभा की मासिक बैठक समाजवादी पार्टी कार्यालय जंगीपुर में विधानसभा अध्यक्ष राजेंद्र यादव के अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में मुख्य रूप से जंगीपुर के विधायक डॉ वीरेन्द्र यादव और जिला अध्यक्ष गोपाल यादव, और जिला उपाध्यक्ष एवं जंगीपुर प्रभारी मुन्नीलाल लाल राजभर उपस्थित रहे। बैठक को संबोधित करते हुए डॉ वीरेन्द्र यादव ने कहा कि हमारे गाजीपुर लोग PDA में आस्था और विश्वाश रखते हैं। मै बधाई एवं धन्यवाद करता हूं जनेश्वर मिश्रा जी को जिन्होने PDA का सपना देखा था, उसको हमारे नेता माननीय अखिलेश यादव जी उनके विचार धारा को आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं। विधायक ने कहा कि आने वाले समय में आप वोट भी दे पाएंगे या नहीं ये कोई नहीं जानता। ये बीजेपी के लोग बाबा साहब के दिए हुए संविधान को खत्म कर देना चाहते हैं, आगे कड़ी में विधायक ने कहा कि हमें PDA को आगे बढ़ाना होगा और सारे धर्म के लोगों को एक जुट करना होगा, अन्तिम कड़ी में विधायक ने कहा कि 27 जनवरी से PDA चौपाल लगाया जायेगा और माननीय अखिलेश यादव जी के सपने को साकार करना होगा। बैठक को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष गोपाल यादव ने कहा कि आप सभी नेता कार्यकर्ता पूर्व के चुनाव में चढ़ बढ़ कर काम किया और हमेशा जंगीपुर सीट को फतह करने का काम किया है इसके लिए आप सभी नेता कार्यकर्ताओं को हम बधाई देते हैं। आगे अध्यक्ष ने कहा कि हमारे नेता माननीय अखिलेश यादव समाजवादी विचारधारा को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित करते हैं और हमें आपको माननीय अखिलेश जी के विचारधारा को आगे बढ़ाने का काम करना होगा अध्यक्ष ने कहा कि हम PDA को मजबूत करने का काम करेंगे, हमें दलित पिछड़े आदिवासी अल्पसंख्यक तथा दबे कुचलों की आवाज बनना पड़ेगा। हमें अपने से बड़े छोटे सभी जाति धर्म के लोगों को गले लगाकर उनके सुख-दुख में शामिल होने का काम करना होगा और अंत में अध्यक्ष ने कहा कि हमें बाबा साहब के सपनों को साकार करना होगा और जो भी बाबा साहब का अपमान करेगा उनका हम समाजवादी मुंहतोड़ जवाब देंगे। बैठक को संबोधित करते हुए जिला उपाध्यक्ष मुन्नीलाल राजभर ने कहा कि हमें और आप सारे कार्यकर्ताओं को PDA पर ध्यान देना पड़ेगा और माननीय अखिलेश यादव जी के PDA फार्मूला को जन जन तक पहुंचाना होगा , राजभर ने कहा कि बीजेपी की सरकार आने वाले समय में बहुत ही बड़ा-बड़ा खड्यंत्र करने वाली है इससे हम सभी को आने वाले त्रिस्तरी चुनाव में जिला पंचायत प्रधान बीडीसी बनाने का काम करना होगा तभी हम 2027 का चुनाव फतह कर पाएंगे। कार्यक्रम के अंत में विधानसभा अध्यक्ष राजेंद्र यादव ने सभी नेता कार्यकर्ताओं को नव वर्ष 2025 की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम के समापन की घोषणा की! बैठक का संचालन विधानसभा महासचिव जितेंद्र चौहान ने किया। बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित रहे लोहिया वाहिनी के जिला अध्यक्ष अमित ठाकुर, शिवमुनि पासी ,शिवबदन राजभर, कामेश्वर चौहान ,पप्पू चौबे, रामाधार यादव,वीरेन्द्र यादव ,सचिन कुशवाहा, ब्लॉक अध्यक्ष बिरनो राजेंद्र यादव, विजय यादव,ब्लॉक अध्यक्ष राम प्रकाश यादव, ब्लॉक अध्यक्ष दारा यादव, कमलेश यादव,शिवमुनि पासी, राधे यादव, संग्राम यादव, राधेमुनि यादव, यशवन्त कुशवाहा, शिव जी चौबे, सुभाष राम, नाथू सिंह, मुहम्मद यूनुस खान, सुनील यादव सोनू इत्यादि लोग उपस्थित रहे ।
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
मां दुलेश्वरी नेत्रालय गंगा बृजरोड बक्सुपुर गाजीपुर के सौजन्य से रेवतीपुर में 26 जनवरी को लगेगा निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर
गाजीपुर। मां दुलेश्वरी नेत्रालय गंगा बृजरोड बक्सुपुर गाजीपुर के सौजन्य से रेवतीपुर, भीखमदेव पट्टी में …