Breaking News
Home / अपराध / ट्यूबवेल पर सो रहे किसान की संदिग्ध परिस्थितियों में हत्या

ट्यूबवेल पर सो रहे किसान की संदिग्ध परिस्थितियों में हत्या

गाजीपुर। मरदह थाना क्षेत्र के बोगना गांव में एक 70 वर्षीय वृद्ध की संदिग्ध परिस्थितियों में हत्या से सनसनी फैल गई है। मृतक जयकरण राम रविवार रात घर पर खाना खाने के बाद अपने ट्यूबवेल पर सोने गए थे। सोमवार सुबह खेत की ओर गए ग्रामीणों ने उन्हें खून से लथपथ अवस्था में पाया। घटना की जानकारी मिलते ही पूरे गांव में हड़कंप मच गया। मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। जयकरण राम दो पुत्रों के पिता थे। बड़ा बेटा लाल बहादुर, जो विदेश में काम करता है, इन दिनों घर पर मौजूद है। छोटा बेटा जंग बहादुर दिल्ली रोडवेज में कार्यरत है। घटना की सूचना पर मरदह पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाने का काम शुरू कर दिया। गांव के लोगों ने बताया कि जयकरण राम मिलनसार स्वभाव के व्यक्ति थे और उनकी किसी से दुश्मनी नहीं थी। इस घटना ने पूरे क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया है। पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है, लेकिन घटना के पीछे के कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो सके हैं। मरदह थानाध्यक्ष विजय प्रताप सिंह ने बताया कि हत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है। परिजनों की तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

मां दुलेश्वरी नेत्रालय गंगा बृजरोड बक्सुपुर गाजीपुर के सौजन्य से रेवतीपुर में 26 जनवरी को लगेगा निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर

गाजीपुर। मां दुलेश्‍वरी नेत्रालय गंगा बृजरोड बक्‍सुपुर गाजीपुर के सौजन्‍य से रेवतीपुर, भीखमदेव पट्टी में …