गाजीपुर। सामाजिक कार्य की परंपरा को निभाते हुए समाजसेवी संस्था रोटरी क्लब गाजीपुर ने जनपद के आर्थिक रूप से असहाय निर्धन लोगों को ठण्ड से बचाने के लिए दे रात्रि सड़कों पर घूम-घूम कर कम्बल का वितरण करना शुरू कर दिया है| रोटरी क्लब ने अपने इस पुनीत कार्य के लिए अध्यक्ष रो० चंद्रेश्वर प्रसाद चौबे, सचिव रो० बरुन कुमार अग्रवाल के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया है| रोटरी क्लब के डायरेक्टर क्लब संजीव कुमार सिंह ने बताया कि भीषण ठण्ड से बचने के एक तरफ स्थानीय प्रशासन अलाव के साथ-साथ कम्बल बाँट रही है| वहीं दूसरी ओर सरकारी लाभ से वंचित जरुरतमंदों के लिए प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी रोटरी क्लब ने सरकारी मंसूबों के अनुकूल कार्य करना शुरू कर दिया है| रोटरी क्लब के सचिव रो० बरुन कुमार अग्रवाल ने बताया कि इस वर्ष उनकी संस्था रोटरी क्लब ने इनर व्हील क्लब के साथ मिलकर 500 कम्बल वितरण करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है जो की मकर संक्रांति तक पूरा कर लिया जायेगा| रोटरी अध्यक्ष रो .सी पी चौबे ने बताया उनकी टीम देर रात्रि में सडकों पर मिलने वाले ज़रूरतमंद लोगों को कम्बल का वितरण कर रही है| उन्होंने बताया कि प्रशासनिक लाभ से वंचित लोगों को चिन्हित कर वास्तविक जरूरतमंद को उनकी संस्था कम्बल का वितरण कर रही है, जो कि मकर संक्रांति तक अनवरत जरी रहेगा| इसी क्रम में कल अध्यक्ष रो० चंद्रेश्वर प्रसाद चौबे, सचिव रो० बरुन कुमार अग्रवाल, रो० संजीव कुमार सिंह, रो० राजेश प्रसाद, रो० असित सेठ, रो० संजर नासिर तथा रो० सैयद जीशान जिया ने खालिसपुर से कठवामोड़ तक के मलिन बस्ती में घूम-घूमकर 50 ज़रुरतमंदों को कम्बल बांटा| इससे पूर्व शनिवार को इनर व्हील क्लब में मंडलाध्यक्षा आशा अग्रवाल के साथ मिलकर कर 101 कम्बल का वितरण किया था|
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
मां दुलेश्वरी नेत्रालय गंगा बृजरोड बक्सुपुर गाजीपुर के सौजन्य से रेवतीपुर में 26 जनवरी को लगेगा निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर
गाजीपुर। मां दुलेश्वरी नेत्रालय गंगा बृजरोड बक्सुपुर गाजीपुर के सौजन्य से रेवतीपुर, भीखमदेव पट्टी में …