Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / गाजीपुर: टीबी के मरीजो में जनप्रतिनिधियो ने वितरित किया पोषण पोटली

गाजीपुर: टीबी के मरीजो में जनप्रतिनिधियो ने वितरित किया पोषण पोटली

गाजीपुर। प्रभारी मंत्री रविंद्र जायसवाल जी एवं एमएलसी विशाल सिंह चंचल तथा जिलाधिकारी आर्यका अखौरी द्वारा कलेक्ट्रेट सभागर गाजीपुर में प्रधानमंत्री टी बी मुक्त भारत अभियान के अन्तर्गत टी बी मरीजों को पोषण पोटली का वितरण किया गया। माननीय मंत्री जी द्वारा बताया गया कि प्रधानमंत्री जी के सपने को साकार करते हुए वर्ष 2025 में भारत से तथा अपने जनपद गाजीपुर को टीवी मुक्त देश टीवी मुक्त जनपद टीवी मुक्त ग्राम पंचायत बनाने का सभी लोगों ने संकल्प लिया है अब कोई भी टीवी की बीमारी से ग्रसित नहीं रहेगा और ना ही टीवी की बीमारी से किसी की जान जाएगी। इसको लेकर एम एल सी विशाल सिंह चंचल जी ने कहा की हम अपने जनपद के सभी  व्यापारियों सभी जनप्रतिनिधियों ग्राम प्रधान एवं समस्त सम्मानित नगरवासी से अपील करते हैं कि सभी लोग आगे आकर टीवी मरीजों को गोंद लेकर टीवी मुक्त जनपद करने के लिए सहयोग प्रदान करें। अध्यक्ष जिला पंचायत सपना सिंह ने कहा कि मेरे द्वारा प्रधानमंत्री टी बी मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत 101 टीवी मरीजों को गोद लेकर प्रतिमाह पोषण पोटली वितरण किया जा रहा है यह कार्य टीबी मुक्त भारत अभियान को लेकर हमेशा मेरे द्वारा चलता रहेगा ताकि हम अपने जनपद गाजीपुर को टीबी मुक्त जनपद बना सके इसमें माननीय प्रधानमंत्री जी के टीबी मुक्त भारत अभियान में एक छोटा सा मेरा सहयोग है इस सहयोग से हमको एक शांति और अपने लोगों को कुछ करके एक सुख की अनुभूति होती है। पोषण पोटली वितरण का कार्य मेरे द्वारा चलता रहेगा। जिलाधिकारी आर्यका अखौरी द्वारा अपील किया गया कि 100 दिवसीय सघन टीवी खोज अभियान में जनपद के  सभी नागरिक अपना सहयोग प्रदान करें तथा स्वास्थ्य विभाग के टीम द्वारा  लोगो स्क्रीनिंग  कराया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग के टीम का सभी जनपदवासी सहयोग प्रदान करें। ताकि जनपद गाजीपुर को टी बी मुक्त करते हुए प्रधानमंत्री जी टी बी मुक्त भारत अभियान को सफल बनाया जा सके। मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा बताया गया है कि दिनांक 1 जनवरी 2025 से 100 दिवसीय सघन टीवी अभियान पूरे जनपद में सभी आयुष आरोग्य मंदिर के माध्यम से टीवी खोज अभियान चलाया जा रहा है इस कार्यक्रम में उच्च जोखिम वाले जनसंख्या को लक्षित करके टीवी मरीज को खोजने का कार्य किया जा रहा है यह कार्य माह मार्च तक चलेगा। इस कार्यक्रम में आशा आंगनबाड़ी एएनएम स्वास्थ्य विभाग के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी लगाए गए हैं तथा इसका कार्यक्रम में सभी विभाग को लगाया गया है ताकि अधिक से अधिक जन-जागरूकता किया जा सके। पोषण पोटली वितरण कार्यक्रम में मा0 विधायक जंगीपुर डा0 वीरेन्द्र यादव, क्षयरोग विभाग के जिला क्षयरोग अधिकारी, संजय कुमार, जिला कार्यक्रम समन्वयक डॉ मिथिलेश कुमार सिंह, अनुराग, सुनील वर्मा, संजय यादव, रविप्रकाश, कमलेश कुमार तथा क्षयरोग विभाग के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

मां दुलेश्वरी नेत्रालय गंगा बृजरोड बक्सुपुर गाजीपुर के सौजन्य से रेवतीपुर में 26 जनवरी को लगेगा निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर

गाजीपुर। मां दुलेश्‍वरी नेत्रालय गंगा बृजरोड बक्‍सुपुर गाजीपुर के सौजन्‍य से रेवतीपुर, भीखमदेव पट्टी में …