गाजीपुर। उत्तदर प्रदेश लेखपाल संघ के शाखा सदर तहसील गाजीपुर के लेखपालो ने शनिवार को तहसील प्रांगण में धरना प्रदर्शन किया। धरना प्रदर्शन के पश्चाेत उन्होलने मुख्यामंत्री को एसडीएम सदर के माध्ययम से एक पत्रक दिया। पत्रक में लेखपाल संघ ने बताया कि लेखपाल राजस्वख विभाग का फिल्ड कर्मचारी है जिसका संबंध सीधे जनता से होता है, जनता की भूमि विवाद सहित अधिकांश समस्यागओ से संबंधित संदर्भ निस्तासरण के लिए लेखपाल के पास आते है, दोनो पक्षो के विवाद के निस्तांरण में एक पक्ष संतुष्ट् होता है तो दूसरा असंतुष्टक होता है। जिससे प्रभावित व्य क्ति लेखपाल से दुश्म नी ठान लेता है और लेखपाल को क्षेत्र की राजनीति में घसीटने का प्रयास किया जाता है। विरूद्ध कार्य कराने में असफल व्यमक्ति लेखपाल के खिलाफ साजिश करके एंटी करप्शनन टीम द्वारा पकड़वाने की प्रवृत्ति बढती जा रही है जो एक गंभीर समस्यात है। 2 जनवरी को कासिमाबाद तहसील में लेखपाल को जबरन एंटी करप्शतन टीम से पकड़वाने की घटना हुई जिसका वीडिओ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, उस वीडिओ को देखने के बाद यह पता चलता है कि लेखपाल को जबरदस्तीो पैसा देकर फंसाया जा रहा है, जिसकी गवाही सैकड़ा ग्रामवासी कर रहें है। उन्हो ने मुख्य मंत्री से मांग किया है कि इस संदर्भ में विजिलेंस विभाग को दिशा-निर्देश जारी करने की कृपा करें। इस मौके पर तहसील अध्यक्ष उदय प्रताप यादव तहसील मंत्री रवि प्रकाश शुक्ला तथा ज्ञान प्रकाश, शिवदीप झा, करुणा कांत शुक्ला कुलदीप, ओंकार लाल श्रीवास्तव, ज्योत्सना यादव, पूजा सिंह, मुकुंद राय आकांछा यादव आदि लोग उपस्थित रहे।
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
मां दुलेश्वरी नेत्रालय गंगा बृजरोड बक्सुपुर गाजीपुर के सौजन्य से रेवतीपुर में 26 जनवरी को लगेगा निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर
गाजीपुर। मां दुलेश्वरी नेत्रालय गंगा बृजरोड बक्सुपुर गाजीपुर के सौजन्य से रेवतीपुर, भीखमदेव पट्टी में …