गाजीपुर। देखा जाए तो आज भी सुविधाओं के अभाव में ग्रामीण क्षेत्रों में सही इलाज न मिलने की वजह से आम लोगों को शहरों में इलाज के लिए मजबूर होना पड़ता है। इन्हीं सब चीजों को ध्यान में रख कर शादियाबाद के कस्बा कोइरी जीप स्टैंड के बगल में लाईफलाइन हॉस्पिटल का 2 जनवरी को भव्य उद्घाटन डॉ आज़म कादरी (फाउन्डर एसजेएम ग्रुप ऑफ मेडिकल कॉलेज) के द्वारा किया गया। लाइफलाइन हॉस्पिटल के संस्थापक हाजी शुऐब अहमद ने कहा, यह अपनी तरह का पहला अस्पताल होगा जहां 15 से 20 किमी तक ऐसी सुविधाएं कही नहीं होगी। वही डॉक्टर फरहान सुऐब ने कहा की हम लोग सेवा भाव से इस अस्पताल का संचालन करेंगे। कम खर्च पर अच्छी स्वास्थ्य सेवा मुहैया कराया जाएगा। गरीब तबके के लोगों को ईलाज में पूरी सहूलियतें प्रदान किया जाएगा। सुविधाओं के अभाव में नहीं लगाने होगे शहरों के चक्कर अस्पताल चौबीसों घंटे आपातकालीन सेवाएं प्रदान करता रहेगा। मधुमेह, रक्तचाप, हृदय, श्वास संबंधी समस्याओं और महिला स्वास्थ्य से संबंधित समस्याओं के लिए लाइफलाइन हॉस्पिटल से बेहतर आप को कही और नहीं मिलेगा। यहां ईसीजी, पैथोलॉजी, फार्मास्युटिकल और जनरल सर्जरी जैसी सेवाएं भी उपलब्ध हैं। इस मौके पर मौसिन सिद्दीकी, डॉ शादाब सिद्दीकी, डॉ साकीब सिद्दीकी, मोहम्मद अली नय्यर, विपिन सिंह, इ अटल सिंह, एडवोकेट अफजाल सिद्दीकी, इरफान अजहरी, फैयाज क सेठ, जीशान, खान, फुरकान, आजम, खालिद, इत्यादि भारी संख्या में लोग पा मौजूद रहे।
Home / ग़ाज़ीपुर / लाइफ लाइन हॉस्पिटल शादियाबाद का डा. आजम कादरी ने किया उद्घाटन, कहा- गरीब तबके को मिलेगा लाभ
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
गाजीपुर: माय भारत-युवा कार्यक्रम के 400 मी. के दौड़ में रवि यादव प्रथम
गाजीपुर। नेहरू युवा केंद्र, माय भारत ,युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वावधान …