Breaking News
Home / अपराध / गंगा किन्नर हत्याकांड का पुलिस ने किया पदार्फाश, एरिया को लेकर हुई थी हत्या, चार गिरफ्तार

गंगा किन्नर हत्याकांड का पुलिस ने किया पदार्फाश, एरिया को लेकर हुई थी हत्या, चार गिरफ्तार

गाजीपुर। अपराध एवम् अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत आज दिनांक 03.01.2025 को थानाध्यक्ष कमलेश कुमार मय हमराह के साथ क्षेत्र मे मु0अ0सं0 245/2024 धारा 103(1), 61(2) बी0एन0एस0 में नामित अभियुक्तगण व प्रकाश में आये अभियुक्तगण के तलाश व दबिश हेतु मामूर थे कि कुछ ही देर में स्वाट टीम प्रभारी व सर्विलान्स प्रभारी मय टीम के साथ आ गये। जिनसे अपराध एवं अपराधियो के धर-पकड़ करने की वार्ता किया ही जा रहा था कि मुखबिर खास आकर सूचना दिया कि दिनांक- 29.12.2024 को नन्दगंज कस्बा में कृष्णा यादव रेडिमेट की दुकान के अन्दर गंगा किन्नर उर्फ हर्ष उपाध्याय पुत्र गणेश उपाध्याय निवासी ग्राम बरहपुर थाना नन्दगंज जनपद गाजीपुर की गोली मारकर हत्या कर देने वाला अभियुक्त सत्यम राम अपने तीन साथियों के साथ मोटर साईकिल से कही भागने के लिए अगस्ता बाजार होते हुए तलवल मोड के पास आकर किसी का इन्तजार कर रहे है । यदि जल्दी किया जाये तो पकड़े जा सकते है। मुखबिर खास के बताये अनुसार पुलिस फोर्स द्वारा सक्रियता दिखाते हुये दो टीम बनाकर चार अभियुक्तगण को अगस्ता रोड बहद ग्राम रजादी मे घटना में प्रयुक्त मोटर साईकिल सहित पकड़ लिया गया। पकड़े गये एक अभियुक्त सत्यम कुमार पुत्र मुन्ना राम के कब्जे से एक अदद देशी तमन्चा .315 बोर मय 01 अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर मय 01 अदद खोखा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ तथा अजय राम पुत्र उपेन्द्र राम के कब्जे से एक अदद देशी पिस्टल 32 बोर मय 02 अदद जिन्दा कारतूस 32 बोर बरामद हुआ। तत्पश्चात गिरफ्तार शुदा अभियुक्तगण के निशानदेही पर घटना मे संम्मिलित अभियुक्ता रानी किन्नर पुत्री रामकवल चौरसिया निवासी ग्राम पारसपुर बुढ़ानपुर थाना भुड़कुड़ा जनपद गाजीपुर हालपता मुहल्ला बरहपुर थाना नन्दगंज गाजीपुर को किराये के मकान बहद ग्राम बरहपुर से नियमानुसार गिरफ्तारी किया गया । जिनसे पूछताछ के दौरान जानकारी हुयी कि बिट्टू किन्नर पत्नी किशन उर्फ राहुल चौहान निवासी ग्राम रामपुर बन्तरा थाना नन्दगंज जनपद गाजीपुर हाल पता ग्राम सुसुण्डी थाना नोनहरा जनपद गाजीपुर व उसका साथी किशन उर्फ राहुल उर्फ सूरज पुत्र लाल बहादुर चौहान निवासी एस0 2/196, सिकरौल पोखरा, कैन्ट वाराणसी, जनपद वाराणसी का गंगा किन्नर से गाने बजाने व माँगने वाले एरिया को लेकर काफी पुराना रंजिश थी तथा गंगा किन्नर के साथ में रहने वाली रानी किन्नर का गंगा किन्नर से आपस में नही बनती थी। जिस वजह से रानी किन्नर मन ही मन में गंगा किन्नर उर्फ हर्ष उपाध्या को ना पसन्द करती थी तथा आये दिन गंगा किन्नर व रानी किन्नर में विवाद होता रहता था । बिट्टू किन्नर व उसका साथी किशन उर्फ राहुल उर्फ सूरज द्वारा गंगा किन्नर के एरिया को हथियाना चाहते थे तथा रानी किन्नर भी गंगा किन्नर उर्फ हर्ष उपाध्या को अपने रास्ते का सबसे बड़ा काटा मानकर हटाना चाहती थी । जिसके लिए बिट्टू किन्नर व उसका साथी किशन उर्फ राहुल उर्फ सूरज तथा रानी किन्नर द्वारा गंगा किन्नर उर्फ हर्ष उपाध्याय को रास्ते से हटाने के लिए अपने-अपने स्तर से सत्यम कुमार के साथ मिलकर योजना बनाया करती थी । पूर्व नियोजित योजना के अनुसार ही बिट्टू किन्नर का साथी किशन उर्फ राहुल उर्फ सूरज तथा सत्यम कुमार अपने साथी अजय राम पुत्र उपेन्द्र राम निवासी ग्राम सबुआ थाना करण्डा गाजीपुर, मिथिलेश यादव पुत्र रामजी यादव निवासी ग्राम हकीमपुर थाना नन्दगंज गाजीपुर, गोपाल राम पुत्र राज मुन्ना निवासी गण ग्राम सिहोरी थाना नन्दगंज व 01 बाल अपचारी के साथ मिलकर गंगा किन्नर उर्फ हर्ष उपाध्याय पुत्र गणेश उपाध्याय निवासी ग्राम बरहपुर थाना नन्दगंज जनपद गाजीपुर को दिनांक- 29.12.2024 को गोली मारकर हत्या कर दिया गया ।जिसके विरूद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 245/2024 धारा 103(1), 61(2) बी0एन0एस0 में अभियोग पंजीकृत है । गिरफ्तारशुदा अभियुक्त गण के विरूद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम पता –

  1. सत्यम कुमार पुत्र मुन्ना राम निवासी ग्राम सिहोरी थाना नन्दगंज गाजीपुर उम्र करीब 20 वर्ष
  2. अजय राम पुत्र उपेन्द्र राम निवासी ग्राम सबुआ थाना करण्डा गाजीपुर उम्र करीब 21 वर्ष
  3. मिथिलेश यादव पुत्र रामजी यादव निवासी ग्राम हकीमपुर थाना नन्दगंज गाजीपुर उम्र करीब 18 वर्ष

4 .रानी किन्नर पुत्री रामकवल चौरसिया निवासी ग्राम पारसपुर बुढ़ानपुर थाना भुड़कुड़ा जनपद गाजीपुर हालपता मुहल्ला बरहपुर थाना नन्दगंज गाजीपुर उम्र करीब 26 वर्ष

 

 

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

गाजीपुर: माय भारत-युवा कार्यक्रम के 400 मी. के दौड़ में रवि यादव प्रथम

गाजीपुर। नेहरू युवा केंद्र, माय भारत ,युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वावधान …