Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / गंगा किन्‍नर के परिजनो से मिले सपा नेता राजकुमार पांडेय, शोक व्‍यक्‍त कर दी आर्थिक मदद  

गंगा किन्‍नर के परिजनो से मिले सपा नेता राजकुमार पांडेय, शोक व्‍यक्‍त कर दी आर्थिक मदद  

गाजीपुर। बीते रविवार को दिनदहाड़े हुई किन्नर की गोली मारकर हत्या मामले में अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी न होने के चलते परिजनों में नाराजगी देखने को मिल रही है। वहीं आज समाजवादी पार्टी के नेताओं ने मृत किन्नर के परिजनों से मुलाकात कर हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। समाजवादी पार्टी के राज्य कार्यकारिणी सदस्य राजकुमार पांडेय और जिलाध्यक्ष गोपाल यादव के साथ बड़ी संख्या में सपा नेताओ और कार्यकर्ताओ के साथ मृतक गंगा किन्नर उर्फ हर्ष उपाध्याय के परिजनों से सदर विधानसभा क्षेत्र के बरहपुर गांव पहुँच कर मुलाकात किया और आर्थिक मदद भी किया। इस दौरान सपा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य राजकुमार पांडेय ने कहा कि यदि पुलिस प्रशासन ने जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी नही किया, तो हम लोग आंदोलन को विवश होंगे। उन्होंने कहा कि हर हाल में पीड़ित को न्याय दिलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में अपराधी बेखौफ घूम रहे हैं। आए दिन हत्या, बलात्कार, लूट, डकैती जैसी वारदातें सुनने को मिल रही है। ऐसा लगता है कि इन अपराधियों को सरकार का संरक्षण मिल रहा है। वहीं सपा जिला अध्यक्ष गोपाल यादव ने कहा कि दिनदहाड़े हुई हत्या पुलिस प्रशासन की कानून व्यवस्था पर सवालिया निशान है। पीड़ित परिजनों को न्याय दिलाने के लिए समाजवादी पार्टी उनके साथ खड़ी है। मालूम हो कि नंदगंज थाना क्षेत्र के चोचकपुर मोड़ के पास रविवार को बदमाश ने कपड़े की दुकान में घुस कर किन्नर के सिर में उस वक्त गोली मार दी थी,जब वो दुकान में खरीददारी कर रहा था। वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश फरार हो गया। इस मामले में किन्नरों ने बाजार में नग्न होकर प्रदर्शन भी किया था। मृत किन्नर के परिजन की तहरीर के आधार पर पुलिस ने नामजद समेत कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

मां दुलेश्वरी नेत्रालय गंगा बृजरोड बक्सुपुर गाजीपुर के सौजन्य से रेवतीपुर में 26 जनवरी को लगेगा निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर

गाजीपुर। मां दुलेश्‍वरी नेत्रालय गंगा बृजरोड बक्‍सुपुर गाजीपुर के सौजन्‍य से रेवतीपुर, भीखमदेव पट्टी में …