Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / डीएम गाजीपुर ने की सड़क सुरक्षा की समीक्षा, कहा- अवैध कट तत्काल हो बंद

डीएम गाजीपुर ने की सड़क सुरक्षा की समीक्षा, कहा- अवैध कट तत्काल हो बंद

गाजीपुर। जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में सड़क सुरक्षा से सम्बन्धित महत्वपूर्ण बिन्दूओ पर विस्तार पूर्वक समीक्षा की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने दुर्घटनाओ में कमी लाये जाने सम्बन्धी कार्य योजना तैयार करने का निर्देश दिया तथा सड़क दुर्घटना कम करने हेतु अभियांत्रिक प्रयास, जन जागरूकता एंव यातायात के नियमो का कड़ाई से पालन कराने का निर्देश दिया। इसके लिए मीडिया के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया जायें तथा शहर के व्यस्ततम मार्ग में यातायात को सुचारू रूप से व्यवस्थित करने का निर्देश दिया। उन्होने सड़क दुर्घटनाओ मे मृत्यु दर कम करने के उद्देश्य से जन सामान्य को यातायात नियमो का अधिक से अधिक पालन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया। उन्होने कहा कि सड़क सुरक्षा बहुत ही महत्वपूर्ण कार्यक्रम है सभी वाहन चालक अपने-अपने वाहन चलाते हुए शत-प्रतिशत यातायात नियमो का पालन सुनिश्चित करें तो निश्चित रूप से सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के साथ-साथ मृत्यु दर में भी कमी आयेगी। इसके अतिरिक्त बैठक में माल वाहनो में ओंवलोडिंग, निर्धारित क्षमता से अधिक व्यक्तियों को बैठाकर उनका संचालन करने, नशे में वाहनो को चलाने, वाहन चलाते समय मोबाईल का उपयोग करने, हेलमेट व सीट बेल्ट न लगाने, हिट एण्ड रन दुर्घटना मामले मे उनपर की गयी कार्यवाही की जानकारी ली।  बैठक में जिलाधिकारी ने हाईवे पर बनाये गये अवैध कट को तत्काल बन्द कराने हेतु पी0डी0एन0एच0आई0 वाराणसी/आजमगढ को निर्देश दिया। जनपद में कुल 17 हाट्स्पाट चिन्हित है जिसे कम करने लिए सम्बन्धि को आवश्यक कार्यवाही करने का निर्देश दिया। 31 जनवरी 2025 तक स्कूल के बस  एवं प्राइवेट बसों का फिटनेस समाप्त हो रहा है उन्हे तत्काल सही कराने के लिए ए0आर0टी0ओ0 को निर्देश किया गया। बैठक मे मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 दिनेश कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी अंशुल मौर्य,  सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी रमेश चन्द्र श्रीवास्तव, ट्रैफिक इन्सपेक्टर मनीष त्रिपाठी, एवं अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

मां दुलेश्वरी नेत्रालय गंगा बृजरोड बक्सुपुर गाजीपुर के सौजन्य से रेवतीपुर में 26 जनवरी को लगेगा निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर

गाजीपुर। मां दुलेश्‍वरी नेत्रालय गंगा बृजरोड बक्‍सुपुर गाजीपुर के सौजन्‍य से रेवतीपुर, भीखमदेव पट्टी में …