गाजीपुर। मजिस्ट्रेट/जॉच अधिकारी कलेक्ट्रेट चन्द्रशेखर यादव ने बताया है कि पुलिस अधीक्षक, गाजीपुर के पत्र दिनांक 24.12.2024 द्वारा जिलाधिकारी आर्यका अखौरी को अवगत कराया गया है कि अपराध की रोकथाम तथा अपराधियों की धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 24.12. 2024 को रात्रि में प्रभारी निरीक्षक गहमर रामसजन नागर मय हमराह व प्रभारी स्वाट टीम उ०नि० प्रमोद कुमार सिंह मय हमराह द्वारा बिहार बार्डर पर बारा तथा बिहार की तरफ से आने वाले वाहनों तथा उ०नि० विवेक कुमार पाठक मय हमराह द्वारा बारा पुलिस चौकी के सामने आने जाने वाले वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। दौराने चेकिंग समय करीब 03.00 बजे बारा चौकी के सामने बिहार की तरफ जा रहे एक मोटरसाइकिल पर 02 व्यक्तियों, जो अपना मुँह बाँधे हुए थे, को उ०नि० विवेक कुमार पाठक की टीम द्वारा रूकने का इशारा किया गया, परन्तु वो रूकने की बजाय मोटरसाइकिल को तेज गति से बिहार की तरफ भागने लगे। जिसकी सूचना उ०नि० विवेक कुमार पाठक द्वारा प्रभाटी निरीक्षक गहमर को दी गई। उक्त सूचना पर प्रभारी निरीक्षक गहमर की टीम द्वारा मुस्तैदी से चेकिंग की जाने लगी तभी कुछ समय उपरान्त एक मोटरसाइकिल पर 02 व्यक्ति आते दिखाई दिये। उन्हें रूकने हेतु पुलिस टीम द्वारा टार्च की रोशनी से इशारा करने पर वो मोटरसाइकिल मोड़ कर पुनः विपरीत दिशा की ओर भागने लगे, जिनका पुलिस टीम द्वारा पीछा किया गया। मोटरसाइकिल को कच्ची सड़क पर उतार दिये जिस कारण मोटर साइकिल फिसल गई और एक व्यक्ति पास के खण्डहर नुमा कमरा के नजदीक बनी पानी की टंकी की आड़ लेकर जोर से चिल्लाया विपिन पुलिस वाले हैं. इनको मारो नहीं तो हम लोग पकड़े जायेंगे, इतना कहते हुए उनके द्वारा पुलिस टीम पर फायर कर दिया गया तथा दूसरा व्यक्ति दाहिनी तरफ झाड़ियों के किनारे से होता हुआ भागा, जिसका पीछा पुलिस टीम द्वारा किया गया तो बदमाश द्वारा पुलिसवालों के ऊपर जान से मारने की नियत से पुनः 05 राउण्ड फायर किया गया जिसकी गोली पुलिस टीम के उ०नि० शिवाकांत मिश्रा के बुलेट प्रूफ जैकेट में जाकर लगी। आत्मरक्षार्थ पुलिस टीम द्वारा फायर करने पर गोली बदमाश को लग गई और वह गिर गया, दूसरा बदमाश भाग गया। पुलिस टीम द्वारा बचते-बचाते उसके पास जाकर देखा गया तो उसको एक गोली बायें पैर में घुटने के नींचे तथा एक गोली सीने में लगी थी। घायल बदमाश को दवा ईलाज हेतु सरकारी वाहन से सीएचसी मदौरा भेजा गया। सीएचसी भदौरा से अभियुक्त को ईलाज हेतु जिला अस्पताल गाजीपुर रेफर किया गया था। जिला अस्पताल गाजीपुर पहुंचने पर चिकित्साधिकारी द्वारा घायल बदमाश को मृत घोषित कर दिया गया। मृतक के कब्जे से एक अद्द देशी पिस्टल 32 बोर, 08 अद्द खोखा कारतूस, 02 अद्द जिन्दा कारतूस, एक अद्द मैगजीन, एक अद्द आसमानी रंग का पिट्ठू बैग जिसके अन्दर कपड़े, नगद रूपए एवं सफेद व पीली धातु के आभूषण आदि बरामद हुआ, जिसमें से कुछ प्रदर्श मु०अ०सं०-593/202- धारा 331 (4),305 (ई) थाना चिनहट जनपद लखनऊ उ०प्र० से सम्बंधित है। उक्त घटना के सम्बन्ध में थाना गहमर जनपद गाजीपुर पर मु०अ०सं०-234/24 धारा-109(1)/317(2) बीएनएस व 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम 1. सन्नी दयाल पुत्र स्व० नन्दलाल बिन्द निवासी अमलिया थाना असरगंज जनपद मुंगेर बिहार व 2. विपिन कुमार निवासी अज्ञात पंजिकृत किया गया। उक्त घटना की मजिस्ट्रीयल जाँच किये जाने हेतु जिलाधिकारी आर्यका अखौरी गाजीपुर के आदेश दिनांक 26.12.2024 द्वारा अधोहस्ताक्षरी को मजिस्ट्रेट नामित किया गया है। अतः प्रकरण के सम्बन्ध में कोई भी आमजन को जानकारी हो अथवा प्रकरण के सम्बन्ध में बयान देना चाहते हैं तो दिनांक 01.01.2025 से दिनांक 31.01.2025 तक किसी भी कार्य दिवस में कार्यालय कलेक्ट्रेट, गाजीपुर में उपस्थित होकर अपना लिखित बयान अंकित करा सकता है।
Home / ग़ाज़ीपुर / सन्नीे दयाल एनकाउंटर में मजिस्ट्रियल जांच शुरु, जनवरी माह में करा सकते हैं बयान दर्ज
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
मां दुलेश्वरी नेत्रालय गंगा बृजरोड बक्सुपुर गाजीपुर के सौजन्य से रेवतीपुर में 26 जनवरी को लगेगा निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर
गाजीपुर। मां दुलेश्वरी नेत्रालय गंगा बृजरोड बक्सुपुर गाजीपुर के सौजन्य से रेवतीपुर, भीखमदेव पट्टी में …