गाजीपुर। सुभासपा ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारी में जुट गई है। इसमें सुभासपा के अलग-अलग मोर्चा भी सक्रिय हो गए हैं। इसी कड़ी में मंगलवार को सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी गाजीपुर युवा मोर्चा ने जिला स्तरीय बैठक बुलाई। युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष रुद्र राजन राजभर मौजूद रहे। सुभासपा ग़ाज़ीपुर युवा मोर्चा की बैठक कर शुरू की पंचायत चुनाव व विधानसभा की तैयारी, जिला स्तरीय बैठक में तीन महीने का रोडमैप तैयार कर संगठन को मजबूत बनाने की बनी रणनीति-अरुन राजभर सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के राष्ट्रीय मुख्य प्रवक्ता अरुन राजभर ने सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी युवा मोर्चा ग़ाज़ीपुर का एक दिवसीय बैठक देव इंटर नेशनल होटल में मंगलवार को आयोजित की गई। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय मुख्य प्रवक्ता अरुन राजभर ने बताया कि सुहेलदेव भारतीय समाज युवा मोर्चा की हमारी यह जिला स्तरीय बैठक है। इसमें आगामी कार्ययोजनाओं को लेकर जनवरी, फरवरी और मार्च में काम को लेकर चर्चा की जाएगी। इसका उद्देश्य त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए संगठन की गतिविधियों को बूथ लेबल तक लेकर जाना तय किया गया। उन्होंने बताया कि यह हमारी महत्वपूर्ण कामकाजी बैठक है। राजभर ने अपने संबोधन में कहा कि पूर्व की सरकारों ने ओबसी में 27 प्रतिशत आरक्षण का समान वितरण नहीं होने दिया। रोहिणी आयोग की रिपोर्ट पर कोई बात नहीं की गई। सुभासपा इसे लागू कराने का प्रयास कर रही है। राजभर में आगे कहा कि बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर के नाम पर खूब राजनीति हो रही है कांग्रेस ने हमेशा से डॉक्टर बाबा साहेब अंबेडकर का विरोध किया है. आजादी की लड़ाई के समय से ही कांग्रेस डॉ. बाबा साहब अंबेडकर की विरोधी रही है। जब-जब बाबा साहब अंबेडकर ने पिछड़े, दलित, गरीब, शोसित, अल्पसंख्यकों की लड़ाई के लिए संघर्ष किया तो कांग्रेस के साथ ही संघर्ष हुआ। कांग्रेस ने हमेशा उनका विरोध किया। कांग्रेस को बाबा साहब से कोई मतलब नहीं है। वह केवल राजनीति के लिए, वोट के लिए संविधान और बाबा साहब की बात कर रही है। बाबा साहब अंबेडकर केवल एक दल के नहीं, बल्कि पूरे देश के प्रतिनिधि रहे हैं. डा. आंबेडकर के सपनों को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए की सरकार पूरा कर रही है। उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर पिछड़ों व वंचित समाज के लोगों को आगे बढ़ाने का कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस व समाजवादी पार्टी डा. आंबेडकर की विरोधी रही है। बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के बाद काशीराम जी ने दलितों ,पिछड़ो वंचितों को आगे बढ़ाया है। संविधान के मूल्य संविधान के द्वारा दिखाया गया मार्ग, सिद्धांत हमारे मन, वचन और कर्म में दिखाई देते है और उसी रास्ते पर सुभासपा आगे बढ़ रही है। आगे कहा की सीएम योगी जी के नेतृत्व में पंचायती राज मंत्री ओम प्रकाश राजभर जी जीरो पावर्टी की योजना के माध्यम से जिस गरीब के पास मड़ई है उसे छत देने का काम किया जा रहा है। गरीबों को छत ,शौचालय, आयुष्मान कार्ड और राशन कार्ड राशन ,पेंशन ,नाली,खड़ंजा,देने का काम कर रहे हैं। 15 लाख गरीब परिवारों को आवास आयुष्मान सहित इस समय तमाम सरकार का लाभ मिलने जा रहा है। बैठक में सुभासपा के प्रदेश अध्यक्ष रुद्र राजन राजभर, प्रदेश महासचिव रवि राय युवा मोर्चा , गाजीपुर जिलाध्यक्ष युवामोर्चा दालचंद राजभर के द्वारा पुष्प माला पहनाकर भव्य स्वागत किया गया । और नव नियुक्त पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र दिया गया। इस मौके पर पंचतन जिला प्रभारी युवा मंच, मंत्री प्रतिनिधि सुरेश राजभर ,रितेश राम ,शिवकुमार यादव , मुख्य कमेटी जिला अध्यक्ष सुरेंद्र राजभर ,दीपक यादव, जिला संगठन मंत्री, विशाल कुमार साहनी जिला प्रमुख महासचिव, ओम प्रकाश राजभर जिला सूचना मंत्री, जीउत राजभर जिला उपाध्यक्ष, जितेंद्र यति जिला उपाध्यक्ष, मुन्ना यादव जिला उपाध्यक्ष, छेदी राम जिला सचिव, अमित पांडे जिला मीडिया प्रभारी, जयचंद राजभर जिला सचिव, मनोज कुमार बिंद जिला उपाध्यक्ष, दीक्षित राय जिला उपाध्यक्ष आदि उपस्थित रहे।।
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
मां दुलेश्वरी नेत्रालय गंगा बृजरोड बक्सुपुर गाजीपुर के सौजन्य से रेवतीपुर में 26 जनवरी को लगेगा निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर
गाजीपुर। मां दुलेश्वरी नेत्रालय गंगा बृजरोड बक्सुपुर गाजीपुर के सौजन्य से रेवतीपुर, भीखमदेव पट्टी में …