Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / कर्मवीर सत्यदेव सिंह को श्रद्धांजलि देने 27 दिसंबर को गाजीपुर आएंगे डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक

कर्मवीर सत्यदेव सिंह को श्रद्धांजलि देने 27 दिसंबर को गाजीपुर आएंगे डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक

गाजीपुर। कर्मयोगी सत्‍यदेव सिंह को श्रद्धांजलि देने उत्‍तर प्रदेश सरकार के डिप्‍टी सीएम ब्रजेश पाठक गाजीपुर आयेंगे। यह जानकारी सत्‍यदेव ग्रुप आफ कालेजेज के प्रबंध निदेशक डा. सानंद सिंह ने पूर्वांचल न्‍यूज डाट काम को दी है। डा. सानंद सिंह ने बताया कि पूज्‍य पिता कर्मवीर सत्‍यदेव सिंह की सातवीं पुण्‍यतिथि पर उन्‍हे भावभीनी श्रद्धांजलि दी जायेगी। इस अवसर पर राष्‍ट्रीय संगोष्‍ठी लोकतांत्रिक समाज के विकास में शिक्षा व्‍यवस्‍था के सरोकार 27 दिसंबर को प्रात: 10 बजे सत्‍यदेव ग्रुप आफ कालेजेज के परिसर में आयोजित है। इस कार्यक्रम के मुख्‍य अतिथि उत्‍तर प्रदेश सरकार के डिप्‍टी सीएम ब्रजेश पाठक और विशिष्‍ट अतिथि उत्‍तर प्रदेश सरकार के आयुष राज्‍य मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु होंगे। इस कार्यक्रम की अध्‍यक्षता जयप्रकाश विश्‍वविद्यालय छपरा के कुलपति प्रोफेसर हरिकेश सिंह और चंद्रशेखर विश्‍वविद्यालय बलिया के कुलपति प्रोफेसर संजीत कुमार गुप्‍त की गौरवमयी उपस्थिति रहेगी। इस कार्यक्रम के अलावा सत्‍यदेव इंटरनेशल स्‍कूल का वार्षिकोत्‍सव उदयांचल 2024 रोटरी क्‍लब गाजीपुर के सदस्‍यों का सहभाग, अमर शहीदों के परिजनों का सम्‍मान, जिले के विशिष्‍टजनों कर्मवीरों का सम्‍मान, गरीबों में कंबल एवं वस्‍त्र वितरण होगा।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

मां दुलेश्वरी नेत्रालय गंगा बृजरोड बक्सुपुर गाजीपुर के सौजन्य से रेवतीपुर में 26 जनवरी को लगेगा निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर

गाजीपुर। मां दुलेश्‍वरी नेत्रालय गंगा बृजरोड बक्‍सुपुर गाजीपुर के सौजन्‍य से रेवतीपुर, भीखमदेव पट्टी में …