गाजीपुर। स्वदेशी जागरण मंच बाबू गेनू के बलिदानी दिवस पर प्रतिवर्ष स्वदेशी संकल्प दिवस के रूप में मनाता हैं। स्वदेशी की भावना हमें स्वालंबन की प्रेरणा देती है, इसी हेतू स्वावलंबी भारत अभियान ,बीपीएल मुक्त भारत और सौ प्रतिशत रोजगार के प्रति समाज में मानसिकता परिवर्तन, रचनात्मक कार्य और रोजगार के अवसर के लिए जन -जागरण का व्यापक अभियान चला रखा हैं। पिछलें तीन वर्षों से 15 से अधिक संगठनों को मिलाकर स्वावलंबी भारत अभियान का कार्य आगे बढ़ रहा हैं।जिसमें रोजगार मेलें का आयोजन , स्किल डेवलपमेंट हेतू कार्यशाला ,किसान उत्पादन संगठन का निर्माण,एवं युवाओं में स्टार्ट-अप शुरू की योजना पर विस्तृत ध्यान केंद्रित किया हैं। जिसमें 25 से अधिक कम्पनियां 2000 से अधिक रोजगार के अवसर देनें के लिए आ रहीं हैं।
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
इजराइल, जर्मनी और जापान में नौकरी पाने के लिए गाइडलाइन जारी
गाजीपुर! इजराइल जर्मनी एवं जापान में रोजगार के अवसर के सम्बन्ध में सेवायोजन विभाग द्वारा …