गाजीपुर। सिविल बार एसोसिएशन के चुनाव में नामांकन के पहले दिन अध्यक्ष पद के लिए दो प्रत्याशियो ने नामांकन दाखिल किया। चुनाव अधिकारी अरबिंद सिंह ने बताया कि अध्यक्ष पद के लिए एडवोकेट रामजश यादव और एडवोकेट विपिन सिंह ने नामांकन दाखिल किया है। 9 दिसंबर को नामांकन करने की अंतिम तिथि है। 10 दिसंबर को होगी नामांकन पत्रों की जांच, 11 दिसंबर को वैध प्रत्याशियो के सूची का होगा प्रकाशन, 12 दिसंबर को नामांकन पत्र की वापसी तथा 13 दिसंबर को प्रत्याशियो की अंतिम सूची प्रकाशित होगी। मतदान 20 दिसंबर को होगा, उसी दिन मतगणना और परिणाम की घोषणा होगी।
