गाजीपुर। शाह फैज़ विद्यालय के प्रांगण में सईदा फैज़ अंतर्जनपदीय वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रत्येक वर्ष यह प्रतियोगिता विद्यालय की संस्थापिका सईदा फैज़ की स्मृति में आयोजित की जाती है। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं जज के रूप में स्नातकोत्तर महाविद्यालय ग़ाज़ीपुर से मनोविज्ञान के रिटायर्ड प्रोफेसर डॉ बी० डी० मिश्रा रहे। जवाहर नवोदय विद्यालय की अंग्रेजी की अध्यापिका गायत्री मौर्या भी जज के रूप में रहीं। विद्यालय के निदेशक डॉ नदीम अधमी ने अतिथियों का स्वागत पुष्प गुच्छ देकर किया। कार्यक्रम का आरम्भ दीप प्रज्ज्वलन और प्रार्थना से हुआ। यह प्रतियोगिता कनिष्ठ व वरिष्ठ वर्ग के लिए थी। कनिष्ठ वर्ग के लिए विषय ‘जीवन में मित्रता का प्रभाव वरदान या अभिशाप’ तथा वरिष्ठ वर्ग के लिए विषय “क्या माता पिता को अपने बच्चे के सोशल मीडिया अकाउंट तक पहुँच होनी चाहिए “? दोनों ही विषय आज के वर्तमान परिस्थितियों के अनुरूप है। इस प्रतियोगिता में जनपद के कुल 10 विद्यालयों शाहफैज पब्लिक स्कूल, लूदर्स बालिका इंटर कॉलेज, सन शाइन पब्लिक स्कूल, सनबीम स्कूल महाराजगंज, डालिम्स सनबीम गांधी नगर, एवरग्रीन पब्लिक स्कूल, रामदूत इंटरनेशनल स्कूल, सेंट मेरी कान्वेंट स्कूल सेंट्रल पब्लिक स्कूल ज़मानिया एवं सनशाइन पब्लिक स्कूल ज़मानियाँ ने प्रतिभाग लिया। सभी प्रतिभागियों की प्रस्तुति सरहनीय रही। मुख्य अतिथि ने दोनो ही विषयों पर प्रतिभागियों का मार्गदर्शन करते हुए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि शिक्षा का एक उद्देश्य छात्र छात्रों के विकास के लिए होना चाहिए। इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर शाह फैज़ विजेता घोषित हुआ। उपविजेता सन शाइन ज़मानियाँ रहा व तृतीय स्थान सेंट मैरी ने सुरक्षित किया। इस कार्यक्रम में सभी छात्र एवं छात्राएं, निदेशक डॉ नदीम अधमी, प्रधानाचार्य इकरामुल हक़ उप प्रधानाचार्य (प्रशासन) डॉ प्रीती उपाध्याय, उप प्रधानाचार्य (शैक्षणिक) नेहा कुरैशी, सहायक प्रधानाचार्य राजेश सिंह, टाइम कीपर चंद्र भूषण राय तथा सभी शैक्षणिक व गैर शैक्षणिक कर्मचारी उपस्थित थे। स्टेज की साज सज्जा सिमरन व उमेश ने की व सञ्चालन नेहा कुरैशी ने किया। इस कार्यक्रम में संगीत प्रध्यापक गिरधर शर्मा व कक्षा 7 के छात्र शान कुशवाहा ने दिया । कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान से हुआ।
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
मां दुलेश्वरी नेत्रालय गंगा बृजरोड बक्सुपुर गाजीपुर के सौजन्य से रेवतीपुर में 26 जनवरी को लगेगा निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर
गाजीपुर। मां दुलेश्वरी नेत्रालय गंगा बृजरोड बक्सुपुर गाजीपुर के सौजन्य से रेवतीपुर, भीखमदेव पट्टी में …