Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर भाजपाईयो ने दी श्रद्धांजलि

बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर भाजपाईयो ने दी श्रद्धांजलि

गाजीपुर। भारतीय जनता पार्टी ने बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर का  68वां महा परिनिर्वाण दिवस बूथ स्तर पर मनाया। इस अवसर पर सदर मंडल पश्चिमी अंतर्गत  जिला कार्यालय छावनी लाइन पर भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील सिंह के नेतृत्व में बाबा साहब के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि अर्पित की गई तथा उनके सम्मान में नारे लगाए गए।इस अवसर पर जिला अध्यक्ष सुनील सिंह ने कहा कि बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर गरीबों और शोषितों के मसीहा थे जिनके सपनों को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पुरा कर रहे हैं। इस अवसर पर भाजपा जिला महामंत्री प्रवीण कुमार सिंह, मंडल अध्यक्ष गोपाल राय, जिला मीडिया प्रभारी शशिकांत शर्मा, अच्छेलाल गुप्ता, सुरेश बिंद, मुरली कुशवाहा, निखिल राय, प्रदीप राजभर, अनुराग प्रजापति, हर्ष कुशवाहा सहित आदि अन्य लोग उपस्थित थे। इससे पहले भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील सिंह ने लंका स्थित बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया। नगर मंडल के बूथ संख्या 213  सरस्वती विहार कॉलोनी पर भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष  सुनील सिंह के नेतृत्व मे बाबा साहब की पुण्यतिथि मनाई गई। श्रद्धांजलि कार्यक्रम में अंजनी कुमार सिंह, अभिनव सिंह, विजय सिंह ,शशांक राय, हर्ष सिंह, जितेंद्र यादव, अमित राय,अमित तिवारी, आलोक सिंह ,पप्पू यादव, छोटू प्रजापति उपस्थित रहे। करंडा।भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के जिलाध्यक्ष शैलेश कुमार राम के नेतृत्व में करंडा क्षेत्र के ग्राम नारायणपुर में बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर का निर्माण दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष उमेश पांडेय,पूर्व जिला पंचायत सदस्य हरेंद्र यादव,प्रधान इंद्रजीत राम, मारकंडे प्रसाद, रामायण आदि मौजूद थे। दुल्लहपुर।भारत रत्न डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की पुण्यतिथि परम वीर चक्र विजेता शहीद वीर अब्दुल हमीद के जन्म भूमि ग्राम धामूपुर स्थित प्रतिमा पर माल्यार्पण कर धूमधाम से मनाया गयाl और उपस्थित लोगों ने बीच में उनकी कृतियों के बारे में चर्चा की गई lकार्यक्रम में सुधाकर कुशवाहा, राजेश सोनकर,मंडल अध्यक्ष मनोज यादव,मशहूर कॉमेडियन कलाकार चिरकुट बाबा उर्फ सरवन कनौजिया, सरवन सिंह,बहादुर राम,शिव कुमार कनौजिया,गुलाब राम,हरिंदर राम,सुदामा राम,कुलदीप प्रजापति आदि अनेक लोग उपस्थित रहे l

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

मां दुलेश्वरी नेत्रालय गंगा बृजरोड बक्सुपुर गाजीपुर के सौजन्य से रेवतीपुर में 26 जनवरी को लगेगा निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर

गाजीपुर। मां दुलेश्‍वरी नेत्रालय गंगा बृजरोड बक्‍सुपुर गाजीपुर के सौजन्‍य से रेवतीपुर, भीखमदेव पट्टी में …