गाजीपुर। समाजवादी पार्टी के तत्वावधान में पार्टी कार्यालय लोहिया-मुलायम सिंह यादव भवन पर पर भारतीय संविधान के शिल्पी डॉ भीमराव अम्बेडकर जी की परिनिर्वाण दिवस पर पार्टी के जिलाध्यक्ष गोपाल यादव के नेतृत्व में माल्यार्पण कार्यक्रम एवं विचार गोष्ठी तथा साथ मे सदर विधान सभा की बैठक आयोजित हुई। गोष्ठी आरंभ होने के पूर्व पार्टी के सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए भारतीय संविधान की रक्षा करने का संकल्प लिया। गोष्ठी में अपने विचार व्यक्त करते हुए जिलाध्यक्ष गोपाल यादव ने उनके जीवन संघर्ष एवं त्यागमय जीवन पर विस्तृत रूप से प्रकाश डालते हुए कहा कि बाबा साहब महान समाज सुधारक, राजनीतिक, अधिवक्ता, अर्थशास्त्री ,लेखक,चिंतक, दार्शनिक थे । उनका व्यक्तित्व बहुआयामी था। वह दलित, शोषित एवं उपेक्षित वर्गों के मसीहा थे।वह ऐसे राजनीतिज्ञ मनीषी थे जिनके मन में हमेशा सर्वजनहिताय सर्वजन सुखाय की भावना व्याप्त थी । बाबा साहब ने वंचितों की आवाज को राष्ट्रीय फलक तक पहुंचाया। उन्होंने कहा कि आज का दलित जो स्वाभिमान एवं सम्मान पूर्वक जीवन व्यतीत कर रहा है उसके पीछे बाबा साहब अम्बेडकर जी की बनाई गई नीतियों को ही जाता है। विधायक जै किशन साहू ने कहा कि डॉ भीमराव अम्बेडकर जी ने वर्ग विहीन समाज की कल्पना किया था। वह कहां करते थे कि यदि वर्गविहीन समाज बनाना है तो पहले जातिविहीन समाज बनाना होगा । उन्होंने कहा था कि समाजवाद के बिना दलित-मेहनती इंसानो की आर्थिक तंगी से मुक्ति संभव नहीं है।उन्होंने कहा कि पीडीए को ताकतवर बनाना डॉ अम्बेडकर जी का सपना था जिसे पूरा करने के लिए समाजवादी पार्टी कृतसंकल्प है। उन्होंने कहा कि होनेवाला लोकसभा का चुनाव संविधान बचाने वाले और संविधान खत्म करने वालों के बीच है। उन्होंने कहा कि भाजपा डॉ भीमराव अम्बेडकर जी के संविधान को खत्म करना चाहते हैं । उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार संविधान में दिए गए जनता के अधिकारों को छीन रही है। भाजपा निजीकरण को बढ़ावा दे रही है। सरकारी संस्थाओं को निजी हाथों में बेच रही है। उन्होंने कहा कि जब सब कुछ निजी हाथों में चला जायेगा तो बाबा साहेब डा भीमराव अम्बेडकर जी द्वारा संविधान में दिया गया हक, सम्मान और आरक्षण कैसे मिलेगा। मंडल कमीशन के अनुसार नौकरियां नहीं मिलेगी ।जब तक भाजपा सरकार सत्ता में है बाबा साहेब का संविधान सुरक्षित नहीं है। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से राष्ट्रीय सचिव राजेश कुशवाहा, पूर्व जिलाध्यक्ष रामधारी यादव ,पुर्व जिलाध्यक्ष डॉ नन्हकू यादव ,अशोक कुमार बिंद, कन्हैया लाल विश्वकर्मा,शौर्या सिंह, विभा पाल,डां समीर सिंह, अरुण कुमार श्रीवास्तव, परशुराम बिंद, बलिराम यादव, जयराम यादव, सदानंद कन्नौजिया,मदन यादव ,थे। इस गोष्ठी की अध्यक्षता सदर विधान सभा के अध्यक्ष तहसीन अहमद संचालन सदर विधान सभा के महामंत्री अंजनी कुमार यादव ने किया।
Home / ग़ाज़ीपुर / बाबा साहब ने कहा था वर्गविहीन समाज बनाने से पहले जातिविहीन समाज बनाना होगा- विधायक जैकिशन साहू
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
मां दुलेश्वरी नेत्रालय गंगा बृजरोड बक्सुपुर गाजीपुर के सौजन्य से रेवतीपुर में 26 जनवरी को लगेगा निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर
गाजीपुर। मां दुलेश्वरी नेत्रालय गंगा बृजरोड बक्सुपुर गाजीपुर के सौजन्य से रेवतीपुर, भीखमदेव पट्टी में …