गाजीपुर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद गाजीपुर नगर इकाई के कार्यकर्ताओं द्वारा डॉ भीमराव अंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस के अवसर पर नगर स्थित राजकीय सिटी इंटर कॉलेज के छात्रों ने पदयात्रा निकाली, इस पदयात्रा में सैकड़ों छात्र शामिल हुए, यह पद यात्रा राजकीय सिटी इंटर कालेज से शुरू होकर मिश्रबाजार, महुआबाग और आमघाट के रास्ते से होते हुए राजकीय सिटी इंटर कॉलेज के प्रांगण में समाप्त हुआ, इस अवसर पर नगर मंत्री ईशान पॉल ने कहा की बाबा साहब केवल पिछड़ों और दलितों के नेता नहीं थे बल्कि संपूर्ण राष्ट्र के नेता और चिंतक थे, लेकिन आज कुछ लोग अपने राजनीतिक स्वार्थ के लिए बाबा साहब को केवल पिछड़ों से जोड़कर रखना चाहते है बल्कि बाबा साहब हमेशा से पूरे राष्ट्र का चिंतन करते थे, जिसका सबसे बड़ा उदाहरण हमारा संविधान है जिसको बाबा साहब ने लिखा तब उन्होंने सभी वर्गों और सभी समुदाय के लिए समान अधिकार दिया है, ये बाबा साहब की दूरदृष्टी का ही परिणाम है कि सन 1950 के बाद से आज तक संविधान में बदलाव तो बहुत हुए लेकिन बाबा साहब के लिखे संविधान के कारण ही ये देश आज इतनी ऊंचाइयों पर पहुंचा है नहीं तो हमारा देश पिछड़े देशों की श्रेणी में चला जाता ,आगे उन्होंने कहा कि हम सबको बाबा साहब के विचारों पर चलकर समाज में समरसता के लिए काम करना है समाज में ऊंच नीच के खाई को भरने का काम आज का युवा ही कर सकता है, वहीं विभाग सहसंयोजक शिवांशु शुक्ला ने कहा जिस तरह से समाज में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी के बारे में भ्रांतियां फैलाई जाती है इस भ्रांतियों को तोड़ने का काम भी हम ही कर सकते हैं हम सबको एक साथ मिलकर बाबा साहब के विचारों के लिए काम करने की आवश्यकता है। वही विद्यालय के प्रधानाचार्य दिनेश यादव ने कहा बाबा साहब एक महान विद्वान कानूनविद, अर्थशास्त्री, राजनीतिज्ञ, लेखक और समाजसुधारक थे और आगे कहा वह संविधान जनक और संविधान निर्माता के नाम से जाने जाते हैं। इस अवसर पर विभाग संगठन मंत्री विपुल जी नगर सह मंत्री ओमकार यादव, राहुल यादव, सिटी इंटर कॉलेज इकाई अध्यक्ष कुनाल राय इत्यादि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Home / ग़ाज़ीपुर / अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद गाजीपुर नगर इकाई के कार्यकर्ताओं ने परिनिर्वाण दिवस पर निकाली पदयात्रा
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
मां दुलेश्वरी नेत्रालय गंगा बृजरोड बक्सुपुर गाजीपुर के सौजन्य से रेवतीपुर में 26 जनवरी को लगेगा निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर
गाजीपुर। मां दुलेश्वरी नेत्रालय गंगा बृजरोड बक्सुपुर गाजीपुर के सौजन्य से रेवतीपुर, भीखमदेव पट्टी में …