गाजीपुर। कर्मवीर सत्यदेव सिंह जी की सातवीं पुण्यतिथि के अवसर पर दिनांक 27 व 28 दिसंबर 2024 को सत्यदेव कॉलेज परिसर में एक राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया है राष्ट्रीय संगोष्ठी का विषय है ” लोकतांत्रिक समाज के विकास में शिक्षा व्यवस्था के सरोकार ” इस संगोष्ठी में उप विषय रखे गए हैं 1 लोकतांत्रिक समाज में शिक्षा का भविष्य और चुनौतियां 2 शिक्षा का लोकतंत्रीकरण समानता और समावेशिता की दिशा में 3 लोकतंत्र की जड़ें शिक्षा व्यवस्था में नागरिक चेतना का निर्माण 4 गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और सतत विकास लोकतांत्रिक समाज की नींव 5 शिक्षा और राष्ट्रीयता लोकतांत्रिक मूल्यों का प्रसार 6 लोकतांत्रिक समाज में शिक्षा नीति सुधार और क्रियान्वयन कृषि विज्ञान पर्यावरण और वाणिज्य के संदर्भ में ।7 शिक्षा सामाजिक न्याय और लोकतंत्र एक त्रिय संबंध 8 शिक्षा में नैतिकता और लोकतंत्र शिक्षक की भूमिका 9 डिजिटल युग में लोकतांत्रिक शिक्षा संभावनाएं और चुनौतियां 10 नवाचार और लोकतंत्र शिक्षा के माध्यम से सामाजिक परिवर्तन। निबंध अधिकतम 2000 शब्दों में पेज के एक तरफ टाइप होना चाहिए और निबंध अधिकतम 10 दिसंबर तक ईमेल ksdu3522@gmail.com पर अवश्य मेल कर दिया जाए ।संगोष्ठी में प्रतिभाग के लिए छात्र-छात्राओं का पंजीकरण शुल्क₹250 और शिक्षकों हेतु₹500 निर्धारित किया गया है। विशेष विवरण के लिए ब्रोशर देखें। संगोष्ठी के लिए संपर्क सूत्र डा. राम चन्द्र दूबे,कोऑर्डिनेटर सत्यदेव ग्रुप ऑफ कॉलेजेज गाजीपुर मोबाइल नंबर 9838933180
Home / ग़ाज़ीपुर / कर्मवीर सत्यदेव सिंह की पुण्यतिथि पर राष्ट्रीय संगोष्ठी का होगा आयोजन, देश-विदेश के विद्वान लेंगे भाग
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
इजराइल, जर्मनी और जापान में नौकरी पाने के लिए गाइडलाइन जारी
गाजीपुर! इजराइल जर्मनी एवं जापान में रोजगार के अवसर के सम्बन्ध में सेवायोजन विभाग द्वारा …