Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / जरूरतमंदों को भोजन कराना जन कल्याणकारी कार्य- डा. आरके मौर्या अनुष्का नेत्र क्लिनिक

जरूरतमंदों को भोजन कराना जन कल्याणकारी कार्य- डा. आरके मौर्या अनुष्का नेत्र क्लिनिक

गाजीपुर। जखनियां कस्बा अन्तर्गत चौजा तिराहे पर विगत कई वर्षो से मातृभूमि रसोई का संचालन किया जा रहा है।जिसमें सैकड़ो लोग भोजन ग्रहण करते हैं।इसी क्रम में बुधवार को जनपद के प्रतिष्ठित अनुष्का नेत्र क्लीनिक शादियाबाद गाजीपुर के निदेशक डॉक्टर आर.के.मौर्या जी के सौजन्य से किया गया। जिसमें जरूरतमंद लोगों को हरी सब्जी और मटर युक्त स्वादिष्ट तहरी का भोजन कराया गया। आज मातृभूमि रसोई पर लगभग 80 लोगों ने प्रसाद रूपी भोजन को ग्रहण किया। इस अवसर पर संगठन के सक्रिय कार्यकारिणी सदस्य ग्रीनमैन डा.अरविंद यादव ने कहा कि मातृभूमि रसोई के माध्यम से जरूरतमंद लोगों को निरंतर भोजन कराया जा रहा है। और अनुष्का नेत्र क्लिनिक द्वारा आज बहुत ही पुनीत कार्य कराया गया है।इसके लिए डॉ आर. के.मौर्य जी बधाई के पात्र हैं। और लोगों को प्रेम पूर्वक भोजन ग्रहण कराया।अनुष्का नेत्र क्लिनिक के माध्यम से मातृभूमि संगठन निरंतर क्षेत्र के जरूरतमंद लोगों की आंखों की जांच एवं इलाज करवाता रहा है। मातृभूमि रसोई का संचालन नि:स्वार्थ भाव से लोगो के जन सहयोग से आयोजित होती है।संस्था संरक्षक नीरज सिंह ‘अजेय’ ने कहा कि ऐसे पुण्य कार्य का अवसर बडे ही सौभाग्य से प्राप्त होता है। मातृभूमि रसोई मां अनंत आश्रम ट्रस्ट अलीपुर मंदरा द्वारा संचालित होती है। इस मौके पर रसोई संचालन में संगठन की ओर से विवेक गुप्ता, अभयलाल गुप्ता, शिवेंद्र सिंह,मंटू सिंह और उपाध्यक्ष मुकेश मौर्या सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

समाजवादी महिला सभा ने दिल्ली सीएम का फूंका पुतला

गाजीपुर। समाजवादी महिला सभा के तत्वावधान में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के …