Breaking News
Home / अपराध / गाजीपुर: कार की टक्‍कर से बाइक सवार नदी में गिरा, गोताखोरो ने निकाला शव

गाजीपुर: कार की टक्‍कर से बाइक सवार नदी में गिरा, गोताखोरो ने निकाला शव

गाजीपुर। बहरियाबाद बाजार के दक्षिण तरफ स्थित उदन्ती नदी पुल पर सोमवार की रात करीब नौ बजे चार पहिया वाहन और बाइक की टक्कर के बाद नदी में जा गिरे बाइक सवार के शव को करीब तेरह घंटे बाद गोताखोरों ने लगभग मंगलवार की सुबह करीब सवा दस बजे नदी से ढूंढकर बाहर निकाला। घटना के बाद से ही हलकान पुलिस ने युवक का शव मिलने से राहत की सांस ली। इस दौरान उदन्ती नदी पर लगातार लोगों की भीड़ लगी रही।उल्लेखनीय है कि इटावा जिला के उसराहार थाना अंतर्गत अगेनी गांव निवासी अमन कुमार (22) पुत्र कमलेश कुमार बहरियाबाद थाना क्षेत्र के उकरांव में किराए के मकान में रहकर गांव-गांव फेरी लगाकर गैस चूल्हा रिपेयर करने का काम करता था। सोमवार की रात लगभग नौ बजे छोटे सिलिंडर में गैस भरवाकर वह बहरियाबाद से उकरांव जा रहा था। इसी दौरान विपरीत दिशा आ रही तेज रफ्तार कार से टक्कर हो गई। हादसे में गंभीर रूप से घायल अमन कुमार उछलकर नदी में जा गिरा, जबकि बुरी तरह से क्षतिग्रस्त बाइक व चार पहिया वाहन पुल पर ही पड़ा रहा। सूचना पाकर हमराहियों संग मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष शैलेन्द्र पाण्डेय ने दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को थाने भेजने के साथ ही स्थानीय तैराकों की मदद से युवक की काफी खोजबीन कराया, लेकिन सफलता नहीं मिली। अंततः मंगलवार की सुबह आए गोताखोरों ने सवा दस बजे के आस-पास शव को ढूंढ निकाला। सूचना मिलने पर पड़ोसी जनपद आजमगढ़ में रह रहे मृतक के बड़े भाई सुभाष और इटावा से विकास भी देर रात थाने पहुंच गए। इस संबंध में बहरियाबाद थानाध्यक्ष शैलेन्द्र पाण्डेय ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए मृतक के भाई विकास की तहरीर पर बहरियाबाद निवासी कार चालक आशु जायसवाल के खिलाफ केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

ददरी घाट पहुंचा पीएम रैली एनससी विशेष नौकायान

गाजीपुर। प्रतिष्ठित पीएम रैली एनसीसी विशेष नौकायन अभियान (लेग 3) चौचकपुर घाट से रवाना होने …