Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / गंगा-जमुनी सियासत के डैमेज कंट्रोल करने के लिए स्वामी अड़गड़ानंद जी के आश्रम में सांसद अफजाल अंसारी ने लगाई हाजिरी

गंगा-जमुनी सियासत के डैमेज कंट्रोल करने के लिए स्वामी अड़गड़ानंद जी के आश्रम में सांसद अफजाल अंसारी ने लगाई हाजिरी

शिवकुमार

गाजीपुर। एकादशी के पर्व पर सांसद अफजाल अंसारी ने स्‍वामी अड़गड़ानंद जी के आश्रम शक्‍तेषगढ़ में हाजिरी लगायी। इस घटना की चर्चा जोरों पर है। अभी पिछले दिनों अफजाल अंसारी कुंभ में गांजे को लेकर विवा‍दित बयान दिया था जिसपर गाजीपुर पुलिस ने उनके उपर मुकदमा दर्ज कराया है। अपने बयान में उन्‍होने साधु-संतों पर विवादित टिप्‍पणी की थी जिसको लेकर सनातन धर्म के अनुयायियों में काफी आक्रोश था। कुछ दिन शांत रहने के बाद सांसद अफजाल अंसारी यथार्थ गीता प्रणेता विश्‍व गुरु स्‍वामी अड़गड़ानंद जी के आश्रम पहुंचे। आश्रम में सांसद अफजाल अंसारी का साधु-संतों ने स्‍वागत किया। आश्रम के वरिष्‍ठ साधु नारद बाबा ने भी सांसद अफजाल अंसारी का स्‍वागत किया। इस अवसर पर उन्‍हे यथार्थ गीता की पुस्‍तक और साल भेंट की गयी। इसके बाद वह स्‍वामी अड़गड़ानंद जी से अकेले में वार्ता किये। राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि साधु-संतों पर विवादित बयान देने के बाद अफजाल अंसारी एक बार फिर क्‍यों साधु-संतों के शरण में जा रहे हैं। क्‍या उन्‍हे अपनी गंगा-जमुनी की सियासत पर खतरा महसूस हो रहा है ?

 

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

ददरी घाट पहुंचा पीएम रैली एनससी विशेष नौकायान

गाजीपुर। प्रतिष्ठित पीएम रैली एनसीसी विशेष नौकायन अभियान (लेग 3) चौचकपुर घाट से रवाना होने …