गाजीपुर। समाजवादी पार्टी गाजीपुर का एक प्रतिनिधिमंडल सपा जिला अध्यक्ष गोपाल सिंह यादव के नेतृत्व में जनपद के किसानों के DAP खाद ,गेहूं बीज व अन्य जालंत समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी गाजीपुर को 11 सूत्रीय ज्ञापन दिया। ज्ञापन देते हुए जिला अध्यक्ष ने कहा कि इस समय आलू, गेहूं की बुवाई में डीएपी खाद की समस्या से किसान जूझ रहा है। जहां सरकार के द्वारा बड़ी-बड़ी घोषणाएं की जा रही हैं वहीं सा.स.समितियों पर एक और दो बोरी ही खाद्य किसानों को दी जा रही है। जिससे जनपद का किसान मर्माहत है। किसानों की समस्याओं के साथ ही जनपद मे बिजली की समस्या, केवाईसी कराने के बाद भी किसान सम्मान निधि का न मिलाना, जल निगम के सीवर पाइप कार्य को समय से पूर्ण करना और टूटी हुई सड़कों का तत्काल निर्माण करना, सैकड़ों बर्षों से बच्चे लोगों को बेदखल करने की कार्रवाई वह अर्थ दंड लगाने पर रोक एवं बहरियाबाद में स्वर्गीय विजय कुशवाहा व सुहवल थाने में धर्मेंद्र बिंद के परिवार को न्याय दिलाने की बातों को कहा गया। प्रतिनिधि मंडल में सर्वश्री श्री राजेश कुशवाहा, श्री रामधारी यादव ,अशोक बिन्द, रविंद्र प्रताप यादव, कन्हैयालाल विश्वकर्मा, खेदन यादव, मदन यादव, राजेंद्र यादव, सुभाष चंद्र गुड्डू, डॉ समीर सिंह, अशोक अग्रहरि,दिनेश यादव,अमित ठाकुर, जमुना यादव, जयराम, पंकज यादव रीना शाईदा खातून, नितिश्वर कुमार, अदनान खान, अम्ब्रिरीश, अनिल, कमलेश, मिथलेश कुमार, अशोक यादव, इतिहास लोगों उपस्थित रहे।
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर श्रद्धालुओं ने मौनी बाबा धाम चोचकपुर में किया दर्शन-पूजन, देखा मेला
गाजीपुर। करण्डा ब्लाक के मौनी बाबा धाम पर लगने वाले पांच दिवसीय मेले का प्रथम …