गाजीपुर। 68वीं राज्य स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 4 नवंबर से 8 नवंबर तक वाराणसी के डॉक्टर भीमराव अंबेडकर स्टेडियम लालपुर में किया जा रहा है इस प्रतियोगिता में टाउन नेशनल इंटर कॉलेज के अंडर 17 बालिका वर्ग में 3000 मीटर पैदल चाल में प्रतियोगिता के चौथे दिन विद्यालय की एथलीट खुशबू यादव ने स्वर्ण पदक जीतकर राष्ट्रीय स्तर के एथलेटिक्स प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई किया। और अंडर 14 में अनिल बिंद ने 600 मीटर दौड़ में रजत पदक प्राप्त कर राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई किया। विद्यालय के शारीरिक शिक्षक डा० रूद्रपाल यादव के देखरेख में यह दोनों खिलाड़ी प्रशिक्षण प्राप्त करते हैं। दोनों खिलाड़ीयो के चयन पर जिला विद्यालय निरीक्षक भास्कर मिश्र जिला सचिव आकाश कुमार सिंह विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रत्यूष कुमार त्रिपाठी सहित वाराणसी मंडल के टीम कोच तरुण कुमार राम पलट मोहम्मद निसार रणजीत सिंह अकबर संजीव इंद्रजीत मुरलीधर राय एवं सभी सम्मानित शिक्षकों ने बधाई और आगामी प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं दीं।
Home / खेल / टाउन नेशनल इंटर कॉलेज सैदपुर के दो एथलीटों का राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए हुआ चयन
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
गाजीपुर के गौरव श्रीवास्तव को आया आईआईटी रुड़की से न्योता
गाजीपुर। एस आर जी ग्रुप्स के संस्थापक, गौरव श्रीवास्तव को आईआईटी रुड़की से बुलावा आया …