Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही महापर्व डाला छठ सम्पन्न

उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही महापर्व डाला छठ सम्पन्न

गाजीपुर। महापर्व डाला छठ जिले में शहरी और ग्रामीण अंचलो में अपरा श्रद्धा और धूमधाम के साथ मनाया गया। गंगा नदी के दोनो किनारो पर लाखो की संख्‍या में श्रद्धांलुओ का जनसैलाब शुक्रवार की भोर में उमड़ा हुआ था। आज चौथे दिन उगते हुए सूर्य को भगवान भास्कर को अर्घ्य देने के साथ ही व्रतियों का महापर्व डाला छठ समाप्त हो गया। व्रती अगले दिन सुबह उगते हुए सूर्य यानी उदयगामी भगवान भास्कर को अर्घ्य दीं। शुक्रवार की सुबह नगर के सिकंदरपुर घाट, नवापुरा घाट, ददरीघाट, कलेक्‍टर घाट, चीतनाथ घाट, स्‍टीमर घाट, पोस्‍ता घाट पर और ग्रामीण अंचलो में जमानियां कस्‍बा, गहमर, रेवतीपुर, शेरपुर, सेमरा, करण्‍डा, सैदपुर आदि क्षेत्रा में गंगा घाट पर हजारो श्रद्धालुओ ने महापर्व छठ के पूजन में भाग लिया। घाटो को बड़े ही आकर्षक ढंग से बिजली की सजावट की गयी थी, प्रशासन द्वारा सुरक्षा के चाकचौबंध व्‍यवस्‍था किये गये है। गंगा नदी में नावो से लगातार नाविक, गोताखोर चक्रमण कर रहें थे और श्रद्धालुओ को सुरक्षा के प्रति सर्तक कर रहें थे, ग्रामीण अंचलो में भी स्‍थानीय नदियो, पोखरो और जलाशयो में जाकर व्रती महिलाओ ने उगते सूय को अर्घ्‍य देकर पूजन किया। सुबह व्रती बांस से बने दउरा में ठेकुआ, ईख, फल समेत अन्य प्रसाद लेकर नदी, तालाब या अन्य जलाशयों में जाकर उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देती हैं। इसी क्रम में जमानिया तहसील के ग्राम देवैथा में नहर पुलिया के पास आस्था का पर्व छठ पूजा का आयोजन छठ पूजा समिति देवैथा के तरफ से धूमधाम से किया गया, जिसमें 370 पिंडी छठ पूजा करने के लिए बनाई गई थी जिनमें श्रद्धालुओं सहित व्रती महिलाओं का काफी भीड़ रहा। वही इस गांव की व्रती महिलाओं ने अपने मनोकामनाओं को लेकर डूबते हुए एवं उगते हुए भगवान सूर्यदेव को अर्घ्य दिया और मन्नते मांगी जिसमें व्रती महिलाएं काफी उत्साहित रही। वही दिव्य एवं भभ्य तरीके से घाटों को सजाया गया था जिसमे इन माताओं एवं बहनों के छठ पूजा के घाटों पर पूरी व्यवस्था सहित चाय,नाश्ता,चेंजिंग रूम,सजावट,एवं साफ सफाई की व्यवस्था गांव के ही प्रमुख समाजसेवी सुनील यादव ( फौजी ) पुत्र राम ईश्वर यादव ने अपने निजी खर्चे पर संभाला था जो छठ पूजा समिति देवैथा ने इनके परिवार को छठ माता के तरफ से दीर्घायु होने की कामना की एवं आभारी रहेगा। वही छठ पूजा समिति के अरविंद शर्मा (फौजी) अजय यादव, सुनील पाल,अभिमन्यु यादव (फौजी) शिव प्रताप चौधरी (फौजी ) प्रदुमन यादव,अरविंद यादव, अजीत यादव,आनंद शर्मा, मोनू चौधरी, रोहित यादव, मुकेश चौधरी,राकेश चौधरी, बालेंद्र प्रजापति, धर्मेंद्र प्रजापति, धर्मेंद्र यादव, पिंटू यादव,विनय तिवारी उपस्थित रहे।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

गाजीपुर के गौरव श्रीवास्तव को आया आईआईटी रुड़की से न्योता

गाजीपुर। एस आर जी ग्रुप्स के संस्थापक, गौरव श्रीवास्तव को आईआईटी रुड़की से बुलावा आया …