Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / गाजीपुर: मानव धर्म प्रसार का धूमधाम के साथ मनाया गया 38वां वार्षिक सम्मेलन, बोले मुकेश यादव- मानवता ही सबसे बड़ा धर्म

गाजीपुर: मानव धर्म प्रसार का धूमधाम के साथ मनाया गया 38वां वार्षिक सम्मेलन, बोले मुकेश यादव- मानवता ही सबसे बड़ा धर्म

गाजीपुर। योगीराज 108 सद्गुरु भगवान परमहंस संत श्री गंगादास महाराज द्वारा स्‍थापित मानव धर्म प्रसार का 38वां वार्षिक सम्‍मेलन रघुनाथपुर जमानियां गाजीपुर में धूमधाम के साथ मनाया गया। कार्यक्रम के आयोजक मानव धर्म प्रसार प्रवर्तन समाजसेवी संस्‍था रघुनाथपुर जमानियां के अध्‍यक्ष ने संत श्री गंगादास महाराज जी के मानव धर्म प्रसार के संदर्भ में श्रद्धालुओं को विस्‍तृत रुप से बताया। कार्यक्रम में उपस्थित मुख्‍य अतिथि सपा के वरिष्‍ठ नेता व समाजसेवी मुकेश यादव ने कहा कि मानवता ही सबसे बड़ा धर्म है दिन-दुखियों, निर्बल की सहायता करना और उन्‍हे न्‍याय दिलाना ही स्‍थानीय न्‍याय का कार्य है। उन्‍होने कहा कि ग्राम पंचायत स्‍तर पर जो पंचो द्वारा निर्णय किया जाता था उससे समाज के ताने-बाने को जोड़ने में काफी मदद मिलती थी। आज अदालतों का न्‍याय बहुत महंगा हो गया है जिससे गरीब आदमी को न्‍याय नहीं मिल पाता है। देश में स्‍थानीय न्‍याय की आज भी बहुत सार्थकता है। इस अवसर पर सुखपाल जी, रामाशीष, संतोष, कवि, जयप्रकाश, नंदलाल, रामबली, कैलाश, अंगद, मानिकराज, अमरनाथ, मोहन, द्वारिका यादव, सुभाष मास्‍टर आदि लोग सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

गाजीपुर: सरकारी धान क्रय केंद्रो पर धान बेंचे किसान, मिलेगा उचित मूल्‍य-जिलाधिकारी

गाजीपुर। क्राप कटिंग प्रयोग के आधार पर जनपद  में फसलों की औसत उपज और उत्पादन …