Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / छठ व्रती माताओं बहनों के लिए सजा सिकन्दरपुर गंगा घाट

छठ व्रती माताओं बहनों के लिए सजा सिकन्दरपुर गंगा घाट

गाजीपुर। महा पर्व डाला छठ के उपलक्ष्य में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी ग़ाज़ीपुर शहर में स्थित सिकन्दरपुर गंगा घाट को व्रती माताओं बहनो के लिए सजाया और सँवारा जा रहा है समाजसेवी गर्वजीत सिंह ने बताया कि बीते 32 वर्षों से लगातार हर वर्ष डाला छठ के अवसर पर श्रद्धालुओ को गंगा घाट पर सुगमता से पँहुचने के लिए मार्ग की सफाई, नाले पर पुल का निर्माण, बेहतर लाइट की व्यवस्था के साथ सजावट की जाती है साथ ही आधुनिक युग मे सोशल मीडिया के क्रेज को देखते हुए सेल्फी पॉइंट का निर्माण भी हो रहा हैं। गर्वजीत सिंह ने बताया सिकन्दरपुर घाट पर किसी भी प्रकार का कोई शुल्क नही लिया जाता हैं , और सभी श्रद्धालुओं को निशुल्क गाय का दूध , सूर्य देवता को अर्घ देने के लिए उपलब्ध कराया जाता है माँ गंगा के इस पावन घाट पर नगरपालिका , जिलाधिकारी और पुलिस विभाग का पूरा सहयोग प्राप्त होता है जिससे हर वर्ष करीब 50 से 60 हजार लोग इस पर्व को बिना किसी विघ्न के पूरा कर पाते है।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

सपा के वरिष्ठ नेता मुकेश यादव ने महापर्व डाला छठ की जनपदवासियों को दी बधाई

गाजीपुर। सपा के वरिष्‍ठ नेता मुकेश यादव ने आस्‍था के महापर्व डाला छठ पर्व की …