गाजीपुर। ख्यातिलब्ध साहित्यकार डा. विवेकी राय की जन्म शताब्दी समारोह मनाने के लिए विचार-विमर्श हेतु नगर के स्टेशन रोड स्थित सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य डा. शकुन्तला राय के आवास पर बैठक आयोजित की गई।बैठक में 19 नवम्बर (मंगलवार) को जिला पंचायत सभागार,गाजीपुर में प्रातः दस बजे से उनकी जन्म जयंती के अवसर पर समारोह आयोजित करने का निर्णय लेते हुए उसकी तैयारियों पर विस्तार से चर्चा की गई। समारोह के मुख्य अतिथि जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मा.मनोज सिन्हा होंगे। अध्यक्षता गीता गुरुकुल फाउण्डेशन मिशिगन,अमेरिका के संस्थापक योगी आनन्द जी करेंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रो.हरिकेश सिंह (पूर्व कुलपति-जयप्रकाश नारायण विश्वविद्यालय,छपरा)एवं मुख्य वक्ता के रूप में प्रो.अवधेश प्रधान (काशी हिन्दू विश्वविद्यालय,वाराणसी) समारोह में उपस्थित रहेंगे। डा. विवेकी राय का काव्य, निबंध एवं अन्य विधाएँ तथा डाॅ.विवेकी राय का साहित्य (कहानी एवं उपन्यास) विषय पर बाहर से आमंत्रित विद्वान वक्ता अपना विचार रखेंगे।इस अवसर पर काव्य-गोष्ठी भी आयोजित की जायेगी। बैठक में प्रमुख रूप से डा. व्यासमुनि राय डा. शकुन्तला राय, साहित्य चेतना समाज के संस्थापक अमरनाथ तिवारी अमर, डा. जयराम राय डा. विनीता राय आदि उपस्थित थीं।
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
गाजीपुर: सामुहिक प्रयास से किया गया कार्य कभी असफल नही होता- डॉ. राकेश त्रिवेदी
गाजीपुर। भाजपा संगठन पर्व 2024 के संगठनात्मक चुनाव की एक दिवसीय जिला कार्यशाला आज जिलाध्यक्ष …