Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / एसआरएनएसएस पब्लिक स्कूल बारुईन जमानिया में धूमधाम से मनाया गया छठ पूजा समारोह

एसआरएनएसएस पब्लिक स्कूल बारुईन जमानिया में धूमधाम से मनाया गया छठ पूजा समारोह

गाजीपुर। एसआरएनएसएस पब्लिक स्कूल, बारुईन, जमानिया में छठ पूजा का भव्य आयोजन किया गया। इस पर्व की शुरुआत विशेष गीत से हुई। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं श्रेया, आराध्या, अंसिका, रुद्राक्षी, श्रुति, अंकित और सरताज ने छठ पूजा के महत्त्व को प्रदर्शित करते हुए विशेष भूमिका निभाई। सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं पारंपरिक परिधानों में उपस्थित थे, जिससे माहौल और भी भक्तिमय हो गया। विद्यालय के निदेशक श्री रणविजय सिंह ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि यह पर्व विश्वास का प्रतीक है। आमतौर पर लोग उगते सूरज की पूजा करते हैं, लेकिन छठ पूजा एकमात्र ऐसा पर्व है जिसमें डूबते सूरज की भी आराधना की जाती है। इस अवसर पर विद्यालय के सचिव और प्रधानाचार्य मनीष तिवारी और संजय पाठक ने भी छात्रों को प्रेरणादायक शब्दों में छठ पर्व का महत्व समझाया और उन्हें आशीर्वाद प्रदान किया।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

राष्ट्रीय फार्मेसी सप्ताह में विश्वनाथ इंस्टिट्यूट ऑफ़ फार्मेसी रायपुर गाजीपुर कैंपस में हुआ विशेष आयोजन

गाजीपुर। विश्वनाथ इंस्टिट्यूट ऑफ़ फार्मेसी कैंपस में राष्ट्रीय फार्मेसी सप्ताह के अंतर्गत विशेष कार्यक्रम का …