Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / गाजीपुर न्‍यायालय परिसर में मेडिकल क्‍लीनिक का हुआ शुभारंभ

गाजीपुर न्‍यायालय परिसर में मेडिकल क्‍लीनिक का हुआ शुभारंभ

गाजीपुर।  जनपद न्यायालय परिसर में मेडिकल क्लीनिक का शुभारम्भ धर्मेन्द्र कुमार पाण्डेय, जनपद न्यायाधीश, गाजीपुर द्वारा किया गया। शुभारम्भ के अवसर पर धर्मेन्द्र कुमार पाण्डेय, जनपद न्यायाधीश, गाजीपुर द्वारा बताया गया कि इस मेडिकल क्लीनिक के शुरू हो जाने से जनपद न्यायालय में वादकारियों एवं अधिवक्ताओं को स्वास्थ्य सम्बन्धी कोई समस्या होने पर चिकित्सकीय सुविधा प्राप्त होगी। इस अवसर पर प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, गाजीपुर शक्ति सिंह। द्वारा बताया गया कि जनपद न्यायालय परिसर में मेडिकल क्लीनिक की अत्यधिक आवश्यकता को देखते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी, गाजीपुर के सहयोग से इस मेडिकल क्लीनिक की शुरूआत की गयी है, इस क्लीनिक में प्राथमिक चिकित्सकीय सुविधा के साथ ही आपात स्थिति उत्पन्न होने पर आक्सीजन आदि की सुविधा भी उपलब्ध है। मेडिकल क्लीनिक के शुभारम्भ के अवसर पर अध्यक्ष, मोटर दुर्घटना दावा प्राधिकरण संजय हरि शुक्ला, प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय अखिलेश कुमार पाठक, मुख्य चिकित्साधिकारी, गाजीपुर सुनील कुमार पाण्डेय, अध्यक्ष सिविल बार एसोसियेशन गोपाल जी लाल श्रीवास्तव, सचिव रामकृष्ण पाण्डेय, बड़ी संख्या में अधिवक्ता, अधिकारी तथा कर्मचारी उपस्थित रहे।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

उपनिरीक्षक देवेंद्र यादव बने निरीक्षक

गाजीपुर। पुलिस अधीक्षक एवं अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण द्वारा उ0नि0 980710441 देवेन्द्र सिह  यादव को …