गाजीपुर। भगवान श्री नागा बाबा स्मारक सेवा समिति आरी पहाड़पुर सीता पट्टी ब्लॉक करंडा की एक आवश्यक बैठक हुई।जिसमे प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी तीन दिवसीय मेले का आयोजन के विषय में उसकी व्यवस्था के व्यापक प्रबंध को अंतिम रूप देने पर विचार विमर्श हुआ । पिछली बैठक में रासलीला के लिए जो विचार किया गया था उसकी निश्चयता पूर्वक तय हो गया। रासलीला शरद पूर्णिमा के अनुसार 16 अक्टूबर को अपने निश्चित अवसर पर संपन्न की जाएगी। मेला 16 अक्टूबर को प्रातः 7:00 बजे पीठाधीश्वर प्रज्ञा पुरुष ओम श्री आनंद प्रभु सुबोध आश्रम वाराणसी के प्रतिष्ठता के कर कमलो द्वारा पूजन के साथ प्रारंभ होगा और रासलीला सायं 7:00 बजे आरती के साथ प्रारंभ किया जाएगा। बैठक में समिति के अध्यक्ष मदन मोहन सिंह जी ,मंत्री सुबोध आश्रम की परम आचार्य सरोजिनी मां, समिति के निर्माता व कोषाध्यक्ष महंत प्रज्ञा पुरुष ओम श्री आनंद प्रभु के साथ मंदिर के व्यवस्थापक रविकांत सिंह तथा पुजारी प्रभु नारायण जी की उपस्थिति के साथ महेंद्र सिंह सईता पट्टी शंकर जी बागी सहित अन्य सभी प्रमुख कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही ।इस आशय की जानकारी परमाचार्य डॉक्टर सरोजिनी मां भगवान श्री नागा बाबा स्मारक सेवा समिति आरी पहाड़पुर सीता पट्टी ने दी है।
Home / ग़ाज़ीपुर / भगवान श्री नागा बाबा का तीन दिवसीय वार्षिक मेला व रासलीला शरद पूर्णिमा 16 अक्टूबर से होगा प्रारंभ
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
गाजीपुर: सरकारी धान क्रय केंद्रो पर धान बेंचे किसान, मिलेगा उचित मूल्य-जिलाधिकारी
गाजीपुर। क्राप कटिंग प्रयोग के आधार पर जनपद में फसलों की औसत उपज और उत्पादन …