Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / शेरपुर के लाल डा. प्रशांत राय ने दक्षिण कोरिया के वैश्विक मंच पर दिया मधुमेह पर व्याख्यान

शेरपुर के लाल डा. प्रशांत राय ने दक्षिण कोरिया के वैश्विक मंच पर दिया मधुमेह पर व्याख्यान

गाजीपुर। दक्षिण कोरिया में शेरपुर, गाज़ीपुर के डा. प्रशान्त राय ने मधुमेह पर व्यखान दे उसके उपचार और बचाव के बारे में वैश्विक मंच पर कई देशों के जाने माने वैज्ञानिकों के साथ अपने रिसर्च को साझा किए। शेरपुर के डा प्रशान्त राय ने अपने देश जिले और गांव के नाम को एकबार सिओल दक्षिण कोरिया में रोशन किए।डॉ. प्रशांत कुमार राय ने कोरियाई डायबिटीज एसोसिएशन (केडीए), साइंटिफिक मीटिंग: 14वीं इंटरनेशनल कांग्रेस ऑफ डायबिटीज एंड मेटाबॉलिज्म में अपना नवीनतम शोध पत्र प्रस्तुत किया है, जो सियोल, दक्षिण में आयोजित किया गया था। दक्षिण कोरिया, 9 से 11 अक्टूबर 2024 तक डॉ. प्रशांत ने के बारे में चर्चा की है। कोरियन डायबिटीज ऑर्गेनाइजेशन के सदस्यों ने 14वें इंटरनेशनल कांग्रेस ऑफ डायबिटीज एंड मेटाबॉलिज्म (आईसीडीएम) में डॉ. प्रशांत कुमार राय को मधुमेह नियंत्रण के क्षेत्र में उनकी उत्कृष्ट सेवा के लिए सम्मानित किया। मेहमानों के सम्मान में कोरियाई मधुमेह संगठन द्वारा डॉ. प्रशांत को अमेरिकी डॉलर में यात्रा अनुदान भी दिया गया। उन्हें अमेरिकन डायबिटीज एसोसिएशन (एडीए) द्वारा शिकागो, आईएल में 20-23 जून, 2025 को मैककॉर्मिक प्लेस कन्वेंशन सेंटर में 85वें वैज्ञानिक सत्र में अपना पेपर प्रस्तुत करने के लिए भी आमंत्रित किया गया है। डॉ. प्रशांत का कहना है कि देश से मधुमेह को खत्म करने के लिए उन्हें अभी भी लंबा रास्ता तय करना है। फिलहाल वह डायबिटीज रिवर्सल पर काम कर रहे हैं।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

गाजीपुर: सरकारी धान क्रय केंद्रो पर धान बेंचे किसान, मिलेगा उचित मूल्‍य-जिलाधिकारी

गाजीपुर। क्राप कटिंग प्रयोग के आधार पर जनपद  में फसलों की औसत उपज और उत्पादन …