गाजीपुर। क्रीड़ा अधिकारी अरविन्द यादव ने बताया कि पं0 दीनदयाल उपाध्याय जी के जन्म शताब्दी के शुभ अवसर पर जूनियर बालक/बालिकाओ की एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन नेहरु स्टेडियम गोराबाजार गाजीपुर के प्रांगण में किया गया। इस प्रतियोगिता का उदघाटन के मुख्य अतिथि संजय कुमार सोनी, जिला प्रोबेशन अधिकारी गाजीपुर के द्वारा हरी झण्डी दिखाकर शुभारभ किया एवं पुरस्कार वितरण के मुख्य अतिथि दिलीप कुमार जिला युवा कल्याण अधिकारी गाजीपुर के कर कमलो द्वारा किया गया । इस प्रतियोगिता में बालक 80 व बालिका 65 कुल 145 खिलाड़ियो ने प्रतिभांग किया। प्रतियोगिता निर्णायक के रुप में श्री विजय (खेलो इण्डियॉ एथलेटिक्स प्रशिक्षक), अमरजीत सिंह, नागेन्द्र यादव़, कु0 जूगनू वारीस, भोला यादव, भोलू यादव रहें । इस अवसर पर, श्री सर्वदेव सिंह यादव सेवानिवृत क्रीड़ाधिकारी, कुमार योगेन्द्र, वरिष्ठ बैसमिण्टन खिलाड़ी, राधेश्याम सिंह यादव,,बृजेश कुमार, प्रदीप राय, प्रेमचन्द यादव, सावित्री, शिक्षक नवोदय विद्यालय गाजीपुर मो0 मोईन, संगीता यादव, अंजनी वर्मा एवं समस्त स्टाप उपस्थित रहें। इसी क्रम में क्रीड़ा अधिकारी ने जनपद के समस्त खिलाडियों को सूचित किया है कि सीनियर बालको की फुटबाल का जिला स्तरीय चयन/ट्रायल्स दिनांक 15-10-2024 को प्रातः 10.00 बजे से नेहरु स्टेडियम गोराबाजार गाजीपुर के प्रांगण में किया जाना सुनिश्चित है। इच्छुक बालक अपनी प्रविष्टि दिनांक 15-10-2024 को प्रातः 09.30 बजे फुटबाल प्रशिक्षिका श्रीमती संगीता यादव को दे सकते है साथ ही सी0आर0एस0 नम्बर एवं पात्रता प्रमाण पत्र जिला फुटबाल संघ से प्रमाणित फोटोयुक्त व प्रधानाचार्य से प्रमाणित आयु प्रमाण पत्र एवं आधार कार्ड साथ में लाना अनिवार्य होगा।
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
गाजीपुर: व्यापारी को जान से मारने के लिए अपहरण करने वाला आरोपी गिरफ्तार
गाजीपुर। अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक …