ग़ाज़ीपुर। अति प्राचीन रामलीला कमेटी हरिशंकर गाजीपुर के मंत्री ओमप्रकाश तिवारी बच्चा ने जानकारी दी की 12 अक्टूबर 2024 को शाम 7:00 बजे के बाद कोई भी दुर्गा प्रतिमा रामलीला मैदान लंका में प्रवेश नहीं कर सकेगी। जो भी दुर्गा पूजा समिति विसर्जन से पूर्व भगवान श्री राम की आरती लेना चाहते हैं, वह उस दिन 7:00 से पहले गेट नंबर 4 से प्रवेश ले सकते हैं। 7:00 बजे के बाद कोई भी प्रतिमा रामलीला मैदान में प्रवेश नहीं कर पाएगी। उन्होंने बताया कि दशहरा के दिन रामलीला मैदान के रावण बाड़े में 7:30 बजे से 8:00 तक राम रावण युद्ध का सजीव मंचन किया जाएगा, जिसका लाइव प्रसारण भी किया जाएगा। ठीक 8:00 बजे रामलीला कमेटी के संरक्षक एवं जिलाधिकारी आर्यका अखौरी तथा सह संरक्षक/ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर ईरज राजा के हाथों बटन दबाकर रावण के विशाल का पुतले का दहन किया जाएगा। गाजीपुर की जनता से अपील है कि शांतिपूर्वक ढंग से रामलीला मैदान पहुंचकर दशहरे के पर्व का आनंद लें और रावण दहन के अद्भुत नजारे का गवाह बने।
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
गाजीपुर: सरकारी धान क्रय केंद्रो पर धान बेंचे किसान, मिलेगा उचित मूल्य-जिलाधिकारी
गाजीपुर। क्राप कटिंग प्रयोग के आधार पर जनपद में फसलों की औसत उपज और उत्पादन …