गाजीपुर। जिले के अंर्तगत विद्युत वितरण खण्ड द्वितीय के अंर्तगत उपखंडवार अधिक बिजली चोरी वाले क्षेत्रों को चिन्हित कर क्रमशः रौजा उपकेन्द्र के टाऊन 1 फीडर, मोहम्मदाबाद तहसील के साहिंदा फीडर एवं करीमुद्दीन उपकेंद्र के दहेंदु फीडर पर बिजली चोरी रोकने, बकाया वसूली,खराब मीटर बदलने हेतु अभियान चलाया गया अभियान के दौरान गाजीपुर शहर में 211 परिसरों को चेक किया जिसमे 11 संयोजनो को बकाया धनराशि रूपये 6.5 लाख में विच्छेदित किए गए 3 परिसरों पर विद्युत चोरी होती पाई गई जिनके विरुद्ध धारा 135 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है 159 मीटर आरमर्ड केबल द्वारा परिसर के बाहर स्थापित कराए गए । मोहम्मदाबाद तहसील क्षेत्र के अंतर्गत कुल 120 परिसरों को चेक किया जिसमे 36 संयोजनो को बकाया में धनराशि रुपए 5.6 लाख में विच्छेदित किए गए 11 परिसरों पर विद्युत चोरी होती पाई गई जिनके विरुद्ध धारा 135 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है।करीमुद्दीनपुर के बरचौर उपकेन्द्र में दहेन्दु फीडर में कुल 59 परिसरों को चेक किया जिसमे 15 संयोजनो को बकाया में धनराशि रुपए 4.1 लाख में विच्छेदित किए गए जिनमें 3 परिसरों पर विद्युत चोरी पाए जाने पर धारा 135 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है।खण्ड के अंतर्गत कुल 390 संयोजनों को चेक कर 159 मीटर परिसर के बाहर आरमर्ड केबल द्वारा स्थापित किए गए 17 व्यक्तियों के विरुद्ध धारा 135 के अंतर्गत कार्यवाही की गई मौके पर 16 उपभोक्ताओ से 3.80 लाख की वसूली की गई 62 उपभोक्ताओं के 16 लाख बकाया धनराशि पर संयोजन विच्छेदित किए गए । अधिशाषी अभियन्ता विद्युत वितरण खण्ड द्वितीय गाजीपुर आशीष कुमार द्वारा बताया गया की यह अभियान लगातार चलाया जाएगा बिजली चोरी एवं बकाया भुगतान न करने वालो की विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी बकाया धनराशि में संयोजन काटे जाने पर यदि कोई उपभोक्ता बिना बकाया जमा किए संयोजन जोड़ लेता है तो उनके विरुद्ध धारा 138 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज करवाया जायेगा एवं सम्बंधित क्षेत्र के लाइनमैन की संलिप्तता पाए जाने पर कठोर कार्यवाही की जाएगी ।
Home / ग़ाज़ीपुर / विद्युत विभाग के चेकिंग के दौरान सैकड़ो लोगो के खिलाफ हुई कार्यवाही, दर्ज हुआ मुकदमा
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
गाजीपुर: सरकारी धान क्रय केंद्रो पर धान बेंचे किसान, मिलेगा उचित मूल्य-जिलाधिकारी
गाजीपुर। क्राप कटिंग प्रयोग के आधार पर जनपद में फसलों की औसत उपज और उत्पादन …