Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / सिविल बार संघ गाजीपुर से अधिवक्‍ता लियाकत अली की सदस्‍यता समाप्‍त- अध्‍यक्ष गोपाल लाल श्रीवास्‍तव  

सिविल बार संघ गाजीपुर से अधिवक्‍ता लियाकत अली की सदस्‍यता समाप्‍त- अध्‍यक्ष गोपाल लाल श्रीवास्‍तव  

गाजीपुर। सिविल बार संघ गाजीपुर ने अधिवक्‍ता लियाकत अली को पुत्र हनी की सदस्‍यता आजीवन समाप्‍त कर दिया है। इस संदर्भ में सिविल बार संघ गाजीपुर के जिलाध्‍यक्ष गोपाल लाल श्रीवास्‍तव ने बताया कि आज सिविल बार संघ की बैठक हुई, बैठक में एडवोकेट लियाकत अली और एडवोकेट सत्‍येंद्र यादव के प्रस्‍ताव पर गंभीरता से विचार-विमर्श किया गया। बैठक में एडवोकेट लियाकत अली के बयान कि अगर मेरी हत्‍या होती है तो अध्‍यक्ष गोपाल लाल श्रीवास्‍तव दोषी होगें और उनकी गिरफ्तारी की जाये, जिसे यूपी न्‍यूज चैनल के माध्‍यम से पूरे प्रदेश में प्रचार और प्रसारित किया गया। इस पर सदस्‍यो ने अपना विचार प्रस्‍तुत किया जिसमें यह पाया गया कि यह बयान सिविलबार संघ के अध्‍यक्ष की मानहानी व अवमानना है तथा अनुशासनहीनता है। इस संदर्भ में सदस्‍यो के बहुमत के आधार पर यह निर्णय लिया गया कि सिविल बार एसोसिएशन गाजीपुर के सदस्‍य लियाकत अली जिनका पंजीयन संख्‍या- 559/1992 है, पूर्ण बहुमत से और तत्‍काल प्रभाव से उनकी आजीवन सदस्‍यता समाप्‍त की जा रही है।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

पीजी कालेज भुड़कुड़ा गाजीपुर के संस्थापक महन्थ रामाश्रय दास जी के मूर्ति के स्‍थापना के लिए हुआ भूमि पूजन

गाजीपुर। पीजी कालेज भुड़कुड़ा गाजीपुर के संस्थापक ब्रह्मलीन महन्थ रामाश्रय दास जी महाराज की मूर्ति …