Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / छात्रसंघ चुनाव के लिए छात्रनेताओ ने बैठक कर बनाई रणनीति

छात्रसंघ चुनाव के लिए छात्रनेताओ ने बैठक कर बनाई रणनीति

गाजीपुर। लंका मैदान स्थित वाटिका में गाजीपुर के पीजी कालेज ,स्वामी सहजानंद एवं जमानिया हिन्दू पीजी कालेज के तमाम छात्रनेताओं ने एक बैठक का आह्वान किया। इसमे सैकड़ों छात्रनेताओं ने अपनी उपस्थित दर्ज कराई। सभी वक्ताओं ने एक स्वर में क्रमानुसार निम्न बाते कही।

1- छात्रसंघ हमारा लोकतांत्रिक मौलिक अधिकार है इसको महाविद्यालय को बहाल करना होगा।

2- माननीय उच्चतम न्यायालय ने 22 सितंम्बर 2006 को यह निर्णय दिया कि देश के समस्त विश्विद्यालय व महाविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव लिंगदोह समिति की सिफारिस के अनुसार छात्रसंघ चुनाव अनिवार्यतः कराया जाए। 3- तात्कालिन यू जी सी ने 2017 में छात्रसंघ चुनाव अनिवार्यत कराने के निर्देश सारे शैक्षणिक संस्थाओं को दिए थे इसके बाद भी चुनाव न होना पूर्वांचल विश्विद्यालय के कुलपति महोदया और महाविद्यालयों के प्राचार्यो की तानाशाही को दर्शाता है। सभी छात्रनेताओं ने सर्वसम्मति से यह तय किया कि दशहरा के अवकाश के बाद जब महाविद्यालयो के परिसर खुलेंगे तब हम प्राचार्य को छात्रसंघ चुनाव अनिवार्यतः कराने हेतु ज्ञापन देकर अपने आंदोलन की शुरुआत करेंगे और जब तक छात्रसंघ चुनाव नही हो जाता तब तक हमारा आंदोलन जारी रहेगा। बैठक में मुख्यरूप से वरिष्ठ छात्र नेतागण् में डॉ समीर सिंह,अनुराग सिंह,निमेष पाण्डेय,राकेश यादव,अमरजीत यादव,अखिलेश यादव, विनित चौहान,अभिषेक सिंह मुन्ना,ऋषभ राय,शिवम उपाध्याय,सम्पूर्णानंद यादव, सुधांशु तिवारी,राजू यादव, बृजेश सिंह,अनुज भारती, उपेन्द्र मौर्य, प्रद्युम्न सिंह यादव, विकास तिवारी, शैलेश यादव, विकास यादव, अमृतांश बिंद, दुर्गेश सिंह, शिवप्रकाश पाण्डेय, निलेश बिंद, प्रकाश राय,रोशन सिंह, प्रगति दूबे,अनिल कुमार, रणविजय, आशीष कुमार,सोनू यादव, राकेश यादव, अभिषेक सिंह, राहुल कुमार, राहुल यादव, विशाल मौर्य,प्रिंस प्रजापति,राजू पाण्डेय, निखिल राज भारती,गौरव श्रीवास्तव, हिमांशु तिवारी,शिवम यादव,धन्नज यादव आदि सैकड़ों संख्या में छात्रनेतागण् मौजूद थे अध्यक्षता आशीष पाल बंगा व संचालन पूर्व छात्रसंघ उपाध्यक्ष दीपक उपाध्याय ने किया।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

गाजीपुर: सरकारी धान क्रय केंद्रो पर धान बेंचे किसान, मिलेगा उचित मूल्‍य-जिलाधिकारी

गाजीपुर। क्राप कटिंग प्रयोग के आधार पर जनपद  में फसलों की औसत उपज और उत्पादन …