Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / एमएलसी प्रतिनिधि प्रदीप पाठक ने गांव का भ्रमण कर बनाया भाजपा का सदस्‍य

एमएलसी प्रतिनिधि प्रदीप पाठक ने गांव का भ्रमण कर बनाया भाजपा का सदस्‍य

गाजीपुर।एमएलसी विशाल सिंह चंचल के निर्देश पर उनके प्रतिनिधि प्रदीप पाठक ने बुधवार को सदर विकास खण्ड के कई क्षेत्रो मे भ्रमण किया।इस दौरान उन्होने पंडित दीन दयाल उपाध्याय जयंती के अवसर प्र विभिन्न गांवों मे बीजेपी के सदस्यता अभियान के तहत लोगों को  बीजेपी की सदस्यता ग्रहण करायी।एमएलसी प्रतिनिधि प्रदीप पाठक ने सेमरा चक फैज,डिलिया,अगस्ता,सलामतपुर,तलवल,मुड़वल,फत्तेुल्लाहपुर (बहादीपुर) समेत कई गांवों का भ्रमण किया,और लोगों को भाजपा की सदस्यता ग्रहण करायी।इस दौरान उन्होने आम लोगों को पीएम नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ द्वारा कराये गये जन कल्याणकारी कार्यों से अवगत कराया।उन्होने जनता से लिये लागू विभिन्न सरकारी योजनाओं के बारे मे भी ग्रामीणों को बताया।एमएलसी प्रतिनिधि ने विभिन्न गांवों लोगों से जन संवाद किया,और ग्रामीणों की समस्याओं और शिकायतों को सुना।इस दौरान तलवल गांव मे ग्रामीणों ने सड़क,नाली,ट्यूबवेल और हर घर जल योजना से सम्बंधी समस्याएं उनके सामने रखी।जिस पर एमएलसी प्रतिनिधि ने सम्बंधित जेई और एई से वार्ता कर ग्रामीणों की समस्याओं के तत्काल निस्तारण का निर्देश दिया।सेम रा चक फैज और डिलिया गांव मे ग्रामीणों ने उनसे बिजली,मार्ग और पेयजल की समस्याओं से,फतेउल्लाहपुर में डीह की समस्याओं से अवगत कराया।इन समस्याओं के बाबत उन्होने सम्बंधित अफसरों को शीघ्र समाधान के निर्देश दिये।इस दौरान एमएलसी प्रतिनिधि ने गांवों मे बदहाल मार्गों को लेकर लोक निर्माण विभाग के अफसरों को मरम्मत के निर्देश दिये।उन्होने पी डब्लू डी के एक्सईएन को जर्जर मार्गों की मरम्मत और सीसी निर्माण के लिये शीघ्र स्टीमेट तैयार करने का निर्देश दिया।उन्होने एक खुले बोरवेल को देख नलकूप विभाग के अफसरों को उसकी जांच और टेपिंग करने को कहा।उन्होने जल निगम के अधिकारियों और एलएनटी के प्रोजेक्ट मैनेजर को ग्रामीणों की समस्याओं के समाधान के निर्देश दिये।उन्होने सभी सम्बंधित अफसरों को ग्राम प्रधानों की समस्याओं और शिकायतों के निस्तारण के निर्देश दिये।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

उ.प्र. महिला आयोग के सदस्‍य गीता बिंद 27 नवंबर को आयेंगी गाजीपुर

गाजीपुर। उत्तर प्रदेशराज्य महिला आयोग द्वारा नामित सदस्य गीता बिन्द सदस्य राज्य महिला आयोग की …