Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / भाजपा नेता स्व०अविनाश कुमार सिंह की बीसवीं पुण्यतिथि पर दी गयी श्रद्धांजलि

भाजपा नेता स्व०अविनाश कुमार सिंह की बीसवीं पुण्यतिथि पर दी गयी श्रद्धांजलि

गाजीपुर । बाराचंवर ब्लाक परिसर के सभागार मे गुरूवार के दिन भाजपा नेता स्व०अभिनास कुमार सिंह की बीसवीं पुण्यतिथि उनके चित्रपर  पुष्पांजलि अर्पित कर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मनाई गयी। गौरतलब हो कि 26सितम्बर सन 2004को दिन के एक बजे बाराचवर चटटी स्थित चाय की दुकान पर दो बाईको से पहुचे चार बदमासो की बाईक रूकी पहले बदमाशों ने उनसे उनका परिचय पुछा इस बात पर अपने स्वभाव के अनुसार स्व०सिंह ने उन सभी को चाय पानी पिलाया अभी उनसे हाल चाल ही पुछ रहे थे तब तक एक बदमाश ने अपने कमर से पिस्टल निकालकर उनके ऊपर कई राऊड गोली चलाकर मौत का घाट उतार दिया तथा असलहा लहराते हुए फरार हो गये थे। जिसमे बाराचवर निवासी क्षेत्रपंचात सदस्य दिनेश कुशबाहा तथा दिलशादपुर गांव निवासी रमाकान्त सिंह को भी हाथ मे गोली लगी थी।काफी हो हल्ला  तथा भाजपा नेताओं एवं क्षेत्रियजनमानस ने धरना प्रर्दशन किया तब जाकर पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था।वक्ताओं ने भाजपा नेता स्व०सिंह के जीवनी पर चर्चा करते हुए कहा कि स्व०सिंह मानव नही महामानव थे वे दबे कुचले के आवाज थे सुबह से शाम तक उनका कार्य समाज सेवा ही था।वरिष्ठ भाजपा नेता विजयशंकर राय ने श्रद्धांजलि सभा मे स्व०सिंह की आदम कद प्रतिमा लगाने का प्रस्ताव रखा जिसका सभी ने करतल ध्वनि से स्वागत किया तथा कहा की अगली पुण्यतिथि पर उनकी प्रतिमा के निचे श्रद्धांजलि सभा मनायी जायेगी।इस अवसर पर विरेन्द्रनाथ राय, पुर्व प्रधान मुरली सिंह,सपा नेता विश्राम यादव,नरसिंह यादव,असलम,राघवेन्द्र ऊर्फ लालू कुशबाहा,महामंत्री दीपक उपाध्याय,ग्रामप्रधान राजनेत राजभर,क्षेत्रपंचायत सदस्य देवेन्द्र कुमार सिंह,मुन्ना राजभर,सुरेश पाण्डेय,अनिल यादव,प्रसुन सिंह,बृजेश कुशबाहा,दयाशंकर चतुर्वेदी,विजयनारायण शर्मा,दुधनाथ राम,बासुदेव प्रसाद गुप्ता,शहीद शंशाक सिंह के पिताअरूण कुमार सिंह,बलिराम प्रसाद गुप्ता,बजरंगी राजभर,जाकिर अंसारी,फैजान अंसारी,योगेन्द्र राजभर सहित क्षेत्रपंचायत सदस्य एवं ग्रामप्रधान मौजूद रहे।कार्यक्रम की अध्यक्षता बयोवृध वरिष्ठ भाजपा नेता श्रीनिवास सिंह ने किया तथा संचालन पुर्व मण्डल महामंत्री शिवजी सिंह ने किया।कार्यक्रम के अंत मे स्व०सिंह के अनुज ब्लाक प्रमुख ब्रजेन्द्र सिंह ने श्रद्धांजलि सभा मे आये हुए लोगो के प्रति आभार प्रकट किया।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

टाउन नेशनल इंटर कॉलेज सैदपुर के अनिल 35 वी नॉर्थ जोन राष्ट्रीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता के लिए चयनित

गाजीपुर। 58वीं उत्तर प्रदेश वार्षिक जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन दिनांक 14 से 18 सितंबर …