गाजीपुर। साबिर अली नेशनल आईटीआई जखनिया गाजीपुर में सोमवार को टाटा मोटर्स सानंद गुजरात की कंपनी के द्वारा प्लेसमेंट कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें दूर-दराज से आये हुए कुल 101 छात्राओ ने भाग लिया। कंपनी के एचआर रामनाथ कुमार ने इंटरव्यूह लिया जिसमें 51 छात्र-छात्राओ का चयन हुआ। चयनित छात्र-छात्राओ को ज्वानिंग लेटर दिया गया। जिसमें चयनित छात्र-छात्राओ को 28 सितंबर को अपना कार्यभार ग्रहण करना है। कैम्पस प्लेटमेंट कार्यक्रम के दौरान संस्थान के प्रबंधक मु. आमीर अली, प्रिंसिपल अमरनाथ यादव, धर्मवीर भारद्वाज, संदीप कुमार, शेरबहादुर भारती, अजय कुमार, राधेश्याम यादव, गोंविद कुमार पटेल आदि लोग उपस्थित रहें।
Home / ग़ाज़ीपुर / साबिर अली नेशनल आईटीआई जखनिया के कैम्पस प्लेसमेंट कार्यक्रम में 51 छात्र-छात्राओ को मिला नौकरी
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
सेना जवान के लिए समूचा देश एक परिवार: लेफ्टिनेंट आई पी मौर्य
गाजीपुर। सेना के जवानों के लिए समूचा देश उनका एक परिवार व नागरिक परिजन के …