Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / गाजीपुर: भाजपा के जिलाध्‍यक्ष सुनील सिंह ने किया नि:शुल्‍क स्‍वास्‍थ्‍य परीक्षण शिविर का उद्घाटन

गाजीपुर: भाजपा के जिलाध्‍यक्ष सुनील सिंह ने किया नि:शुल्‍क स्‍वास्‍थ्‍य परीक्षण शिविर का उद्घाटन

गाजीपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 74 वें जन्म दिन पर  प्राथमिक स्वास्थय केन्द्र नंदगंज पर सेवा पखवाङा के तहत आयोजित निःशुल्क स्वास्थय परीक्षण शिविर का उदघाटन भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष सुनील सिंह ने क्रमशः फीता काटकर व दीप प्रज्वलित करके किया।शिविर मे करीब 150 मरीजों का निःशुल्क जांच व इलाज तथा दवा वितरण सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र देवकली के प्रभारी डा० एस० के० सरोज,बाल रोग विशेषज्ञ डा० शॆलेन्द्र कुमार सिंह,डा० पंकज कुमार ,डा० शालनी भास्कर नंदगंज ने किया। इस अवसर पर संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष सुनील सिंह ने कहा गाजीपुर सदर विधान सभा का स्वास्थय परीक्षण शिविर नंदगंज केन्द्र पर आयोजित हॆ।लोगो को बेहत्तर स्वास्थय सेवा मिले शासन प्रत्नशील हॆ।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी के नेतृत्व मे प्रदेश व देश निरन्तर आगे बढ रहा हॆ।पूरे विश्व मे भारत एक शक्तिशाली राष्ट्र के रुप मे उभर रहा हॆ।इस अवसर पर दुर्ग विजय मॊर्य,मकसूद,सोनू,अजय कुमार बिन्द,मंजू देवी,संतोष जायसवाल,भानू प्रताप व अरुण जायसवाल,के०पी० गुप्ता,तेरसू यादव,दीलीप गुप्ता,इन्द्रदेव प्रजापति,सोमारू चॊहान सहित काफी संख्या मे गण मान्य नागरिक मॊजूद थे।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

गाजीपुर: व्‍यापारी को जान से मारने के लिए अपहरण करने वाला आरोपी गिरफ्तार

गाजीपुर। अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक …