Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / गाजीपुर: दो बाइको की आमने-सामने टक्‍कर में युवक की मौत

गाजीपुर: दो बाइको की आमने-सामने टक्‍कर में युवक की मौत

गाजीपुर। नगर स्थित यूनियन बैंक के सामने दो बाइकों की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। जिसमें एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई। जबकि दुसरा बाइक सवार गंभीर रुप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। सैदपुर कस्बा के वार्ड संख्या आठ राजेंद्र नगर निवासी सोनू निगम (22) स्नेहा बेकर्स के दुकान पर काम करता था। शुक्रवार की देर रात दुकान से वह बाइक लेकर घर लौट रहा था। इसी दौरान सैदपुर यूनियन बैंक के पास सामने से तेज गति से आ रहा बाइक से जोरदार टक्कर हो गयी। इस दुर्घटना में दोनों बाइक सवार युवक गंभीर रुप से घायल हो गये। घटना के बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गये। दोनों को उपचार के लिए सैदपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गये। प्राथमिक उपचार के बाद डाक्टरों ने दोनों को वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया। जहां ट्रॉमा सेंटर पहुंचते ही सोनू निगम की मौत हो गई, जबकि शरीफपुर गांव निवासी गोपेंद्र (25) भरती कराया गया है।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

पीजी कालेज भुड़कुड़ा गाजीपुर के संस्थापक महन्थ रामाश्रय दास जी के मूर्ति के स्‍थापना के लिए हुआ भूमि पूजन

गाजीपुर। पीजी कालेज भुड़कुड़ा गाजीपुर के संस्थापक ब्रह्मलीन महन्थ रामाश्रय दास जी महाराज की मूर्ति …