गाजीपुर। शहर में स्थित झंडातर मुख्य मार्ग पर नाले पर बनें अवैध मकान के अतिक्रमण को लेकर पूरे शहर में चर्चा बना हुआ है। अब इस आर-पार की लड़ाई में व्यापार मंडल भी कूद गया है। व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष अबू फकर खां, महामंत्री गुड्डू केसरी ने जिलाधिकारी से अपील किया है कि इस अतिक्रमण को हटाकर क्षेत्र के नागरिको को जल-जमाव से मुक्ति दिलाये जिससे कि इस क्षेत्र में शांति बनी रहें। व्यापारी नेताओ ने बताया कि नगर पालिका द्वारा नोटिस जारी कर दी गई/24 घंटे में तोड़ने की मुनादी भी हो गई लेकिन ध्वस्ति करण की कार्यवाही नही होती हैं हर बार मामला पता नहीं किन कारण से रुक जाता है जिससे आसपास के प्रभावित दुकानदारों /निवासियो में भारी आक्रोश/ व गुस्सा है, मोहल्ले वासियों ने कहा है कि आसपास की मूर्तियां भी इस गंदगी के कारण रखने में असुविधा होगी जिससे मूर्ति नहीं रखा पाएगा!
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
गाजीपुर: सरकारी धान क्रय केंद्रो पर धान बेंचे किसान, मिलेगा उचित मूल्य-जिलाधिकारी
गाजीपुर। क्राप कटिंग प्रयोग के आधार पर जनपद में फसलों की औसत उपज और उत्पादन …