Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / उत्तर प्रदेश उत्तराखंड मेडिकल एंड सेल्स रिप्रेंटेटिव एसोसिएशन गाजीपुर 23 सितंबर को मनाएगी काला दिवस

उत्तर प्रदेश उत्तराखंड मेडिकल एंड सेल्स रिप्रेंटेटिव एसोसिएशन गाजीपुर 23 सितंबर को मनाएगी काला दिवस

गाजीपुर। उत्तर प्रदेश उत्तराखंड मेडिकल एंड सेल्स रिप्रेंटेटिव एसोसिएशन UPMSRA की कार्यसमिति की बैठक अष्टभुजी कालोनी स्थित कार्यालय पर सम्पन्न हुई, जिसमे इकाई के सह सचिव साथी निकेत तिवारी ने  बताया कि अपने राष्ट्रीय संगठन, फेडरेशन ऑफ मेडिकल रिप्रेंटेटिव एसोसिएशन ऑफ इंडिया FMRAI के नेतृत्व में केन्द्र सरकार से 44 श्रम कानूनो को चार लेबर कोड्स में बदलने के फैसले को वापस लेने की मांग को दोहराते हुए अपने साथियों के साथ 23 सितंबर दिन सोमवार को काला दिवस मनाने का आवाहन किया गया है, जिसके तहत गाजीपुर के सिकंदरपुर मोहल्ला स्थित श्रम कार्यालय पर नए श्रम संहिता की प्रति को फाड़कर जलाने एवं आम जनता और अपने साथियों के बीच इससे संबंधित पर्चियों का वितरण संबंधी कार्यक्रम प्रस्तावित किया गया है। इसके अलावा मेडिकल एंड सेल्स रिप्रजेंटेटीव के लिए बने कानून SPE ACT (1976) को खत्म करने की केंद्र सरकार के प्रयासों पर भी  विरोध प्रदर्शन होना है। बैठक में उपस्थित सभी ने उक्त कार्यक्रम की चर्चा कर इसको सफल बनाने का आवाहन किया। बैठक में संजय विश्वकर्मा, हरिशंकर गुप्ता, रईस आलम, आर0एम0 राय, विकास वर्मा, मो0 अफ़ज़ल, मोहित गुप्ता, अमित श्रीवास्तव, शिवम गुप्ता, सुधीर राय, आरपीएस यादव, राहुल यादव इत्यादि उपस्थित रहे अध्यक्षता साथी चन्दन राय, संचालन निकेत तिवारी ने किया।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

गाजीपुर: सरकारी धान क्रय केंद्रो पर धान बेंचे किसान, मिलेगा उचित मूल्‍य-जिलाधिकारी

गाजीपुर। क्राप कटिंग प्रयोग के आधार पर जनपद  में फसलों की औसत उपज और उत्पादन …