गाजीपुर। हिंदी दिवस के दिन अर्श पब्लिक स्कूल, जलालाबाद दुल्लहपुर, ग़ाज़ीपुर के विद्यालय प्रांगण में स्कूल के बच्चों ने एक छोटे से नाटक के माध्यम से सभी को बताया कि हिंदी में मात्राओं का कितना उपयोग होता है और आज के आधुनिक युग में हिंदी का क्या महत्व है। आज के दिन विद्यालय प्रांगण में तरह-तरह की प्रतियोगिताएं रखी गई थी, जिसमें बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया जैसे कि निबंध लेखन प्रतियोगिता, हिंदी कविता पाठ,श्रुतलेख, सामान्य ज्ञान एवं राजभाषा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता इत्यादि। इस कार्यक्रम के मुख्य आयोजक अशोक यादव तथा सहायक शिक्षिकाएं सरिता शर्मा, प्रियंका यादव, रूपाली यादव एवं जूही राय थी। विद्यालय के प्रबंध निदेशक डॉ अनिल यादव ने छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि हिंदी केवल एक भाषा नहीं है, बल्कि हमारी सांस्कृतिक पहचान का प्रतीक है। छात्रों की प्रदर्शन और उनकी प्रस्तुतियों की सराहना करते हुए उन्होंने बताया कि हर दिवस 14 सितंबर को हम लोग हिंदी दिवस को एक उत्सव के रूप में मनाएंगे। उन्होंने बताया कि आज के आधुनिकता युग की चकाचौंध और आगे बढ़ाने की होड में हम कहीं ना कहीं हिंदी भाषा को पीछे छोड़ रहे हैं जो की बहुत ही गलत है क्योंकि हम भारतीय हैं और हिंदी केवल हमें सम्मान ही नहीं दिलाती बल्कि यह हमें संस्कृति और हमारे संस्कारों से जोड़कर रखती है इसलिए इसका सम्मान करते हुए इसको सर्वोपरि रखना हमारा कर्तव्य है।
Home / ग़ाज़ीपुर / अर्श पब्लिक स्कूल जलालाबाद दुल्लहपुर ग़ाज़ीपुर के बच्चों ने नाटक के माध्यम से बताया हिंदी का महत्व
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
गाजीपुर: सरकारी धान क्रय केंद्रो पर धान बेंचे किसान, मिलेगा उचित मूल्य-जिलाधिकारी
गाजीपुर। क्राप कटिंग प्रयोग के आधार पर जनपद में फसलों की औसत उपज और उत्पादन …