गाजीपुर। बृहस्पतिवार को सैदपुर तहसील के बासुपुर में गाजीपुर सैदपुर हाइवे पर स्थित राजन प्राइवेट आई टी आई के प्रबंधक मनोज पांडेय ने छात्रों में टैबलेट वितरित कराया। जनपद की प्रतिष्ठित, गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण और अनुशासन के लिए जानी जाने वाली प्राइवेट आईटीआई में से एक राजन आईटीआई में सभी छात्रों को टैबलेट के लिए बुलाया गया था। शिक्षक दिवस के दिन प्रबंधक ने भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विजेन्द्र राय के हाथों छात्रों को टैबलेट वितरण का शुभारंभ कराया। उसके बाद बेनी सिंह इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य ओंकार नाथ मिश्र व सहायक अध्यापक अमित सिंह ने भी छात्रों को टैबलेट दिया। शिक्षक दिवस के दिन अध्यापकों व प्रबंधक ने कुल एक सौ दस छात्रों को टैबलेट देकर छात्रों का मनोबल बढ़ाया। आम तौर पर छात्र अपने गुरूजनों को शिक्षक दिवस के दिन कुछ ना कुछ उपहार देते हैं लेकिन राजन प्राइवेट आई टी आई के प्रबंधक मनोज पांडेय ने शिक्षक दिवस के दिन छात्रों को ही शिक्षण प्रशिक्षण के लिए बहुउपयोगी टैबलेट देकर एक आदर्श परंपरा की शुरूआत की।
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
गाजीपुर कठवां मोड़ पहुंची धम्म चारिका पद यात्रा, बोलें भंते-पंचशील से होगा विश्व का कल्याण
गाजीपुर। आज के समय में बुद्ध का संदेश मानव जीवन के लिए पूरे दुनिया में …