Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / गोपीनाथ पीजी कालेज: छात्रों ने शिक्षक दिवस पर स्वयं शिक्षक बनकर कक्षाओं की संभाली जिम्मेदारी

गोपीनाथ पीजी कालेज: छात्रों ने शिक्षक दिवस पर स्वयं शिक्षक बनकर कक्षाओं की संभाली जिम्मेदारी

गाज़ीपुर। गोपीनाथ पीजी कालेज बहादुरगंज में शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया। कालेज में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अलावा अन्य प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गई। वहीं छात्रों ने शिक्षक दिवस पर स्वयं शिक्षक बनकर कक्षाओं की जिम्मेदारी संभाली। छात्र-छात्राओं ने पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को याद कर उनके आदर्शो पर चलने का संकल्प लिया। वहीं इस मौके पर छात्रों ने अपने गुरुजनों का आशीर्वाद लिया। कालेज प्राचार्या डॉ सुधा त्रिपाठी ने कहा कि हमें हमारे देश के पूर्व राष्ट्रपति एवं शिक्षक रहे डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन से सीख लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि गुरु संसार की एक ऐसी व्याख्या है जिसके बिना व्यक्ति कुछ हासिल नहीं कर सकता है। मनुष्य को ज्ञान प्राप्त करने के लिए गुरु की आवश्यकता होती है। बच्चों की सबसे पहले गुरु उनकी माता और पिता होते हैं। इस अवसर पर कालेज के समस्त प्राध्यापकगण व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

सपा कार्यकर्ताओं ने मुलायम सिंह यादव को दी भावभीनी श्रद्धांजलि, विधायक वीरेंद्र यादव, जैकिशन साहू ने मरीजों में वितरण किया फल

गाजीपुर। प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर आज दिनांक 22 नवम्बर को समाजवादी पार्टी गाजीपुर के …