गाजीपुर। काशीनाथ ग्रुप आफ कालेजेज बांकीखुर्द बाराचवर के परिसर में काशीनाथ इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलाजी पालीटेक्निक कालेज के 170, और काशीनाथ नर्सिंग एंड पैरामेडिकल कालेज के 143 छात्र-छात्राओं को टैबलेट मिला। काशीनाथ ग्रुप आफ कालेजेज के प्रबंधक संजय यादव, और कमलनाथ त्रिपाठी, कानूनगो बलिया ने छात्र-छात्राओं को टैबलेट प्रदान किया। इस अवसर पर संजय यादव ने कहा कि टैबलेट मिलने से छात्र-छात्राओं को डिजिटल तकनीक के सहारे से अपने ट्रेड की पढ़ाई में काफी मदद मिलेगी। उन्होने कहा कि टैबलेट छात्र-छात्राओं के लक्ष्य को सफलतापूर्वक पूरा कराने में सहायक बनेगा।
Home / ग़ाज़ीपुर / काशीनाथ इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलाजी और काशीनाथ नर्सिंग एंड पैरामेडिकल कालेज के छात्र-छात्राओं में बंटा टैबलेट
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
गाजीपुर: सरकारी धान क्रय केंद्रो पर धान बेंचे किसान, मिलेगा उचित मूल्य-जिलाधिकारी
गाजीपुर। क्राप कटिंग प्रयोग के आधार पर जनपद में फसलों की औसत उपज और उत्पादन …